Type Here to Get Search Results !

➨ TOP-20 सामान्य ज्ञान {Mix} — 7


TOP-20 सामान्य ज्ञान {Mix} — 7

1.     औद्योगिक बहिःस्राव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए से कौन-से अपतृण को उपयोगी पाया गया है?
→→→
पार्थेनियम और हाभी घास 
2.     निम्नलिखित में से कौन एक वाहन प्रदूषणका भाग नहीं है?
→→→ H2
3.     ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?
→→→
सौर
4.     निम्नांकित में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है?
→→→
जेट उड़ान
5.     राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है
→→→
नई दिल्ली में
6.     देश से होने वाले कुल निर्यात में कृषि तथा कृषि उत्पाद से निर्मित वस्तुओं का योगदान कितना है?
→→→ 8.5%
7.     वर्तमान में खाद्यान्न के अन्तर्गत आने वाला क्षेत्र है?
→→→ 122
मि. हेक्टेयर
8.     प्रथम कृषि गणना कब की गई थी?
→→→ 1970
.
9.     भारत में सीमान्त किसानों में निम्नलिखित में से कितनी धारिता वाले किसानों की सम्मिलित किया जाता है?
→→→ 1
हेक्टेयर तक
10.भारत की कितनी प्रतिशत जोतें 1 हेक्टेयर या उससे छोटी है?
→→→ 65%
11.ताँबा का शत्रु तत्व है?
→→→
गंधक
12.नीला कसीस (Blue Vitriol) का रासायनिक नाम है?
→→→
कॉपर सल्फेट पेन्टाहाइड्रेट
13.नीला थोथा है?
→→→
कॉपर सल्फेट
14.वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?
→→→
कॉपर सल्फेट
15.जस्ता धातु का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क में किया जाता है?
→→→
जिंक ब्लैंड
16.निम्नलिखित में से कौन-सा बैं मुख्यतः लघु उद्योगों के सम्बन्ध में कार्य करता है?
→→→ SIDBI
17.लोहे का शुद्धतम रूप है?
→→→
पिटवा लोहा 
18.भारत में विनिवेश आयोग की स्थापना की गई थी
→→→
अगस्त, 1996 . में
19.केन्द्र सरकार द्वारा गठित विनिवेश आयोग ने सार्वजनिक क्षेत्र की किस कम्पनी के शत-प्रतिशत शेयर बेचने की संस्तुति की थी?
→→→
मॉडर्न फुड इण्डस्ट्रीज 
20.राष्ट्रीय नवीनीकरण कोष की स्थापना किस उद्देश्य से की गई थी?
→→→
उद्योगों के आधुनिकीकरण के पश्चात् विस्थापित श्रमिकों के पुनस्र्थापना हेतु

≈BACK≈         ≈HOME ≈         ≈NEXT≈

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad