Type Here to Get Search Results !

➨ खेलजगत करेंट अफेयर्स अगस्त 2017 एक नज़र में


खेलजगत करेंट अफेयर्स  अगस्त 2017 एक नज़र में

1.     किस देश के खिलाड़ी जान इसनेर ने रियान हैरीसन को 7-6, 7-6 से हराकर चौथी बार एटीपी अटलांटा खिताब जीत लिया है? – अमेरिका

2.     बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस खिलाडी को सम्मानित करने की घोषणा की है? – झूलन गोस्वामी

3.     विश्व के सबसे तेज़ धावक का क्या नाम ही जिन्होंने हाल ही में संन्यास की घोषणा की तथा वे अपनी अंतिम रेस भी पूरी नहीं कर पाए? – उसेन बोल्ट

4.     किस भारतीय शटलर ने 17 अगस्त 2017 को बुल्गारिया ओपन इंटरनेशनल सीरीज का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लियालक्ष्य सेन

5.     शपथ भारद्वाज ने हाल ही में जूनियर पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? – कांस्य पदक

6.     भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जॉर्डन जूनियर और कैडेट ओपन टेबल टेनिस में कितने पदक जीते हैं? – 24

7.     लड़कियों को क्रिकेट में प्रोत्साहित करने के लिए किस क्षेत्र की क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में सुषमा वर्मा रनिंग ट्रॉफी देने की घोषणा कीशिमला

8.     माहेश्वरी चौहान ने सातवें एशियाई शॉटगन चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीता हैकांस्य पदक

9.     हाल ही में किस देश को हराकर भारतीय पुरुष हाकी टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीती हैनीदरलैंड

10.भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै को किस संस्था ने शीर्ष सम्मान 'भारत गौरव' से सम्मानित किया? – ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब

11.ब्रिटेन का कौन टेनिस खिलाड़ी पुरुषों की पेशेवर टेनिस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर है? – एंडी मरे

12.विश्व चैंपियनप की भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय एथलीट का नाम क्या है? – देवेंदर सिंह कंग

13.एटीपी रैंकिंग में स्पेन के राफेल नडाल विश्व में नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। राफेल नडाल किस खेल से सम्बंधित हैंटेनिस 

14.राष्ट्रमंडल चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने हंगरी के फ्लोरियन काकजुर को हराकर चेक अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में कौन सा स्थान हासिल कियादूसरा

15.किस खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस के दौरान उसेन बोल्ट को हराया? – जस्टिन गैटलिन

16.हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत कितने स्थान पर है? – 97वें

17.लंदन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस खिलाडी ने पुरुषों की 400 मीटर की दौड़ जीत ली? – वायडे वान नीएकेर्क 

18.वीर देव गुलिया ने जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कौन सा पदक जीता? – कांस्य पदक

19.भारत ने एशियाई जूनियर मुक्केबाजी में दो रजत, छह कांस्य पदक जीते। यह प्रतियोगिता किस देश में आयोजित की गयी थी? – फिलीपींस

20.किस क्रिकेट खिलाडी को ऑस्ट्रेलियाई टीम के क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया? – ब्रैड हैडिन

21.जॉर्डन की राजधानी अम्मान में 19 अगस्त 2017 को चल रहे एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैम्पियनशिप में भारत ने कितने रजत और कांस्य पदक जीते हैंदो रजत और छह कांस्य पदक

22.केंद्र सरकार ने पैरालिंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयन किया है। देवेंद्र झाझरिया किस खेल से सम्बंधित खिलाड़ी हैं? – भाला फेंक 

23.आईसीसी द्वारा 18 अगस्त 2017 को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर कौन है? – विराट कोहली

24.रियाल मैड्रिड की तरफ से खेलने वाले किस स्टार फुटबॉलर पर रेफरी को धक्का देने के कारण पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया गया हैक्रिस्टियानो रोनाल्डो

25.भारत के कौन से खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया? – आर अश्विन

26.किस खिलाडी को डब्ल्यूएचओ का सदभावना दूत नियुक्त किया गयाफ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह

27. किस देश के वोज्वोदिना में आयोजित छठे गोल्डन ग्लव मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने दो स्वर्ण सहित 10 पदक जीते हैंसर्बिया

28.अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने किस शहर को 2024 ओलंपिक खेलों का मेजबान घोषित किया हैपेरिस

29.भारत के प्रसिद्ध मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने किस देश के मुक्केबाज ज़ुल्पिकार मैमतअली को हराकर पेशेवर बॉक्सिंग मुकाबला जीताचीन

30.विश्व चैम्पियनिशप की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय का क्या नाम हैदेविंदर सिंह कांग

31.राष्ट्रीय खेल दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? – 29 अगस्त

32.हाल ही में किस पुरुष खिलाड़ी को बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ? – राफेल नडाल 

33.हाल ही में किस खिलाड़ी ने यूईएफए मेंस प्लेयर ऑफ ईयर अवार्ड 2017 जीता है? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

34.भारतीय महिला हाकी टीम की किस खिलाडी को कप्तान नियुक्त किया गया? – पूनम रानी

35.कौन-सा देश वर्ष 2018 में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस विश्वकप की मेजबानी करेगा? – इंग्लैंड

36.अहमद खान का हाल ही में निधन हो गया है। वे किस खेल से संबंध रखते थे? – फुटबॉल

37.किस खिलाड़ी ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2017 में रजत पदक जीता है? – पीवी सिंधु

38.हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के किस खिलाडी ने भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई है? – देविंदर सिंह कंग

39.नोजोमी ओकुहारा ने 27 अगस्त 2017 को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को हराकर कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण पदक

40.श्रीलंकाई क्रिकेट चयनसमिति ने त्यागपत्र दे दिया, इस चयन समिति के प्रमुख पूर्व क्रिकेटर का क्या नाम है? – सनथ जयसूर्या 

41.केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संग्रहालय खोलने हेतु स्वीकृति प्रदान की, यह किस स्थान पर स्थापित किया जाएगा? – जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली

42.हाल ही में महिला वर्ल्ड हॉर्स रेसिंग चैंपियनशिप में किसने स्वर्ण पदक जीता है? – गिना शुमाकर

43.हाल ही में यूरोपियन सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता है रियल मैड्रिड 

44.किस पंजाबी स्टार क्रिकेटर को खेल दिवस के अवसर पर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया? – हरमनप्रीत कौर

45.ब्रिटेन के किस फुटबॉल खिलाड़ी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की? – वेन रूनी

46.केन्द्रीय खेलकूद मंत्री विजय गोयल ने किन बच्चों को फीफा अंडर-17 विश्व कप ट्रॉफी देखने का अनूठा अवसर प्रदान किया? – स्लम बस्तियों

47.खेल दिवस के अवसर पर देहरादून में राज्य सरकार ने किन दो भारतीय महिला क्रिकेटरों को पांच-पांच लाख रुपये देकर सम्मानित किया? – एकता बिष्ट और मानसी जोशी

48.भारतीय महिला एथलीट ने 29वें विश्व यूनिवर्सिटी खेलों में महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीत लिया, महिला एथलीट का क्या नाम हैसंजीवनी जाधव 

49.केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने खेल से सम्बंधित किस संघ (एआईटीए) को राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के तौर पर मान्यता प्रदान कर दी है अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए)


50.युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश के युवाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा की तलाश के लिए आरंभ किये प्रतिभा खेल पोर्टल का क्या नाम है? – nationalsportstalenthunt.com

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad