Type Here to Get Search Results !

➨ याद करने के 11 जबदस्त टिप्स - 11 Tricks To Remember Anything in Hindi


याद करने के 11 जबदस्त टिप्स

(11 Tricks To Remember Anything in Hindi)

पढ़ाई करते समय याद कैसे करे, यह समस्या अधिकतर विद्यार्थीयों के साथ होती है, इसके अलावा अच्छी पढाई कैसे करे, पढाई मे मन कैसे लगाये, पढ़ाई करने का समय क्या होना चाहिये याद करने का सही तरीका क्या है और जल्दी याद करने के तरीके कौन से है ? इन चीजों की जरूरत हर विद्यार्थी को होती है तो हम आपको याद करने के ऐसे आसान तरीके बतायेंगें जिनकी सहायता से आप कुछ भी याद कर सकते हैं –

1.     सबसे पहले याद करने के लिए अपने-आप को स्वस्थ्य रखें स्वस्थ्य व्यक्ति ही कुछ भी अच्छे से याद कर सकता है।

2.     पढ़ाई के लिए बेस्ट टाइम टेबल बनायें टाइमटेबल (Time Table) का अनुसार ही खुद का ढालें या दूसरे शब्दों में ऐसा टाइम टेबल बनायें जिसे आप फॉलो कर पायें। 

3.     जब आपका मन करे तभी पढाई करें जबरदस्ती या किसी के कहने पर पढाई करने से आप कुछ भी याद नहीं कर सकते हैं। 

4.     याद करने के लिए सुबह का वक्त सबसे उत्तम माना जाता है तो आपको जो भी याद करना हो सुबह के समय याद करें।

5.     जब भी आप पढाई करने बैंठें तो सिर्फ पढाई ही करें आपके दिमाग में किसी और चीज का विचार नहीं आना चाहिए। 

6.     पढते समय आपने पास मोबाइल या कोई भी ऐसी वस्तु ना रखें जिससे आपका मन भटके। 

7.     आपके पढाई करने का स्थान बिल्कुल शान्त और साफ होना चाहिए। परीक्षा के समय पूरी नींद लें और अल्प आहार लें ।  

8.     हमेशा पढते वक्त सीधे बैठकर पढें लेटकर या किसी चीज से कमर लगाकर बैंठें।

9.     जिस विषय को आप याद करना चाहते हैं तो पहले उसे पढें और फिर जो आपने याद किया है उसे लिखें याद करके लिखने से हमें जल्दी याद होता है।

10.एक समय में केवल उतना ही पढें जितना आप आसानी से याद कर सकें।

11.जब भी आप कोई विषय याद करें उसे दोहराना ना भूलें अगर आप याद किये हुऐ विषय को दोरायेंगे नही तो आप उसे भूल जायेगें।  

Tag - how to remember things for exams, memory tricks for studying, memory tricks for students, brain experts best memory tricks, memorization tricks for studying, how to remember things you lost, memory magic tricks, tricks to improve memory and concentration

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad