Type Here to Get Search Results !

➨ भारत के उपराष्ट्रपतियों की सूची (1947-2018)


भारत के उपराष्ट्रपतियों की सूची (1947-2018)

उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है। यह व्यवस्था अमेरिका से ली गई है। भारतीय संविधान द्वारा उपराष्ट्रपति को कोई विशेष अधिकार नहीं दिया गया है। उपराष्ट्रपति का मुख्य कार्य राज्यसभा की अध्यक्षता करना होता है। साथ ही उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति के नहीं होने पर उसे राष्ट्रपति का सम्पूर्ण शक्तियां और वेतन भत्ते प्राप्त होते है। लेकिन उपराष्ट्रपति केवल छ: महीने तक ही राष्ट्रपति का पद संभाल सकता है।

list of India's Vice Presidents in Hindi

अबतक रहे भारत के उपराष्ट्रपतियों की सूची इस प्रकार है–
राष्ट्रपति
जन्म / मृत्यु
अवधि
सर्वपल्ली राधाकृष्णन
1888–1975
13 मई, 1952 – 14 मई, 1957
जाकिर हुसैन
1897-1969
13 मई, 1962 – 12 मई, 1967
वी वी गिरी
1894-1980
13 मई, 1967 – 3 मई, 1969
गोपाल स्वरूप पाठक
1896-1982
31 अगस्त, 1969 – 30 अगस्त, 1974
बी डी जत्ती
1912-2002
31 अगस्त, 1974 – 30 अगस्त, 1979
मोहम्मद हिदायतुल्ला
1905–1992
31 अगस्त, 1979 – 30 अगस्त, 1984
रामस्वामी वेंकटरमण
1910–2009
31 अगस्त, 1984 – 27 जुलाई, 1987
शंकर दयाल शर्मा
1918–1999
3 सितम्बर, 1987 – 24 जुलाई, 1992
के आर नारायणन
1920–2005
21 अगस्त, 1992 – 24 जुलाई, 1997
कृष्णकांत
1927–2002
21 अगस्त, 1997 – 27 जुलाई, 2002
भैरो सिंह शेखावत
1923–2010
19 अगस्त, 2002 – 21 जुलाई, 2007
मो. हामिद अंसारी
जन्म तिथि : 1937
11 अगस्त, 2007 – 10 अगस्त, 2017
एम. वेंकैया नायडु
जन्म तिथि : 1 जुलाई, 1949
11 अगस्त, 2017 – अब तक

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad