Type Here to Get Search Results !

➨ गणित में वर्ग निकालने का शॉर्टकट तरीका (जिन संख्याओं के अंत में 5 आता हो) [With PDF]



गणित में वर्ग निकालने का शॉर्टकट तरीका
Quadrature Shortcut Math Tricks For Fast Calculation

अगर आपको ऐसी संख्याओं का वर्ग (Quadrature) निकालना हो जिनके अंत में अंक 5 आता हो तो जैसे - 15, 25, 35, 45, 55... आदि यह बहुत सरल तरीका है, आप केवल 4 सरल स्टैप में इसे हल कर सकते हैं, इसमें हम सवाल हर करने से पहले ही आधा उत्तर लिख देगें

1.     सबसे पहले उत्तर में आंख बंद कर 25 लिख दीजिये।
2.     अब जिस संख्या का वर्ग निकाल रहे हैं उसके पहले अंक में 1 जोड दीजिये।
3.     अब 1 अंक जोडने पर जो संख्या प्राप्त हो उसमें 2 का गुणा कर दीजिये।
4.     अब प्राप्त संख्या को उत्तर में लिखे गये 25 के अंक के आगे रख दीजिये।


Maths Short Tricks For Bank Exam
·      35 का वर्ग = पहले 35 लिख लेंगे उसके बाद 3 + 1 = 4 अब 4 x 3 = 12 तो 35 का वर्ग हुआ 1225
·      45 का वर्ग = पहले 45 लिख लेंगे उसके बाद 4 + 1 = 4 अब 5 x 4 = 20 तो 45 का वर्ग हुआ 2025
·      55 का वर्ग = पहले 55 लिख लेंगे उसके बाद 5 + 1 = 6 अब 6 x 5 = 30 तो 55 का वर्ग हुआ 3025

इसी प्रकार आप की भी संख्या का वर्ग निकल सकते हैं जिनके अन्त में 5 हो।



Tag - short math tricks in hindi, maths short tricks in hindi books, short tricks of maths for ssc in hindi, maths tricks in hindi language, vedic maths tricks pdf in hindi, math tricks in hindi , math tricks in hindi for ssc exam, competition maths tricks in hindi free download, math tricks in hindi for Bank exam, fast maths tricks, speed maths tricks, MATH SHORT TRICKS in Hindi PDF

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।

Top Post Ad

Below Post Ad