Type Here to Get Search Results !

Welding Questions and Answers for RRB Loco Pilot, ITI & Interview [With PDF]


Welding Questions and Answers for RRB Loco Pilot, ITI & Interview

Welding Questions and Answers in Hindi With PDF – हम यहां वेल्डिंग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नो को लेकर आए है, जो ज्यादा तर परीक्षा मे पूछा जाता है, इन प्रश्नो को ध्यान से समझ ले जिससे किसी भी परीक्षा मे अगर यह प्रश्न पूछे जाए तो निश्चिन्त होकर आप उनका उत्तर दे सके। आप जानते होगें कि वेल्डिंग धातु के दो या अधिक भागों में शामिल होने की एक प्रक्रिया है। सामग्री की एक प्रक्रिया या अन्य द्वारा वेल्डेड जा सकता है। RRB Loco Pilot, ITI आदि परीक्षाओं के साथ ही Interview के लिए उपयोगी यह प्रश्न श्रंखला अवश्य पढ़ ले।

1.     डी सी जनित्र ( डायनमो ) किस सिद्धान्त पर आधारित होता है ? फैराडे के विधुत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त पर

2.     डी सी जनित्र की बॉडी ( Body ) या योक ( yoke ) किस से बनायीं जाती है ? कास्ट आयरन (छोटी मशीन की बॉडी) तथा कास्ट स्टील ( बड़ी मशीन की बॉडी )

3.     डी सी जनित्र में चुम्बकीय क्षेत्र स्थापित करने के लिए उपयोग किये जाते है।स्थायी चुम्बक (छोटे डी सी जनित्र में) तथा फिल्ड पोल्स ( बड़े आकर वाले डी सी जनित्र में )

4.     फिल्ड पोल का मुख्य कार्य है ? चुम्बकीय क्षेत्र स्थापित करना।

5.     आर्मेचर की पत्तियो ( Lemination ) की मोटाई होती है ? – 0.35 mm से 0.60 mm तक।

6.     समी वेल्डिंग में प्रयोगकिए जाते हैंरोलर इलेक्ट्रॉड 

7.     SMAW वेल्डिंग में कैसा फ्लक्स प्रयोग किया जाता हैदानेदार 

8.     कास्ट आयरन को वैल्ड करने में किस धातु फिलर रॉड प्रयोग किया जाता हैसुपर सिलिकन कास्ट आयरन

9.     रॉट आयरन को वैल्ड करते वक्त किस धातु का फिलर रॉड प्रयोग होता हैतांबे की परत चढ़ी माइल्ड स्टील

10.गैस मैटल आर्क वेल्डिंग को क्या कहते हैं– GMAW

11.स्पाट वेल्डिंग इलेक्ट्रॉड की टिप होती हैअलग-अलग आकार की

12.11G वेल्डिंग में इलेक्ट्रॉन हैखर्च 

13.ब्रोज वेल्डिंग में पोस्ट हीटिंग की आवश्यकता– नहीं होती है

14.वेल्डिंग ऑक्सी-हाइड्रोजन फ्लेम क्यों लाभदायक हैयह धातुओं को ऑक्साइड नहीं बनने देती है

15.वैल्ड सतह का पता किन चिन्हों द्वारा किया जाता हैसप्लीमेन्टरी

16.बुलबुले के रूप में बड़े छिद्र जो वैल्ड घातु में इसके ठोस रूप में आते समय रह गई गैसों के कारण पैदा होते हैं, उन्हें क्या कहते हैंब्लो होल 

17.तांबे की वेल्डिंग के लिए कौन-सी फ्लक्स प्रयोग होता हैकॉपर सिल्वर 

18.रंगम मैटल वेल्डिंग रॉड का उपयोग होता हैपीतल की ढलाई 

19.पाइप वेल्डिंग रॉड किस उपयोग में आता हैपाइपों के जोड़ बनाने में 

20.माइल्ड स्टील की बेल्डिंग के लिए प्रयोग की जाती हैन्यूट्रल फ्लेम 
21. प्लेट वेल्डिंग एक वेल्डिंग है फ्यूजन 

22.तांबे की वेल्डिंग में किस आर्क का प्रयोग किया जाता हैशार्ट 

23.वेल्डिंग विधि का विवरण दिया जाता हैटेल पर 

24.वेल्डिंग सिम्बल द्वारा पता चलता हैजोड़ के प्रकार और वेल्ड फिनिश का 

25.गैसवेल्डिंग समाप्त करने पर ब्लो पाइप में किस गैस को पहले बन्द करना चाहिएऐसिटिलीन 

26.हाथ द्वारा चलाए जाने वाले वेल्डिंग को क्या कहते हैंमैनुअल मैटालिक आर्क वेल्डिंग 

27.D.C. वेल्डिंग में आर्क बनाने के लिए कम-से-कम कितने वोल्टेज की जरूरत पड़ती है? – 40 वोल्ट

28.D.C. वेल्डिंग जेनरेटर में कितना एम्पीयर करेन्ट देने की क्षमता रखता है? – 20-1000 एम्पीयर 

29.वेल्डिंग में पंखा का क्या कार्य हैजेनरेटर को ठण्डा करने के लिए 

30..सी. आर्क वेल्डिंग की दक्षता कितनी होती है? – 85%

31.D.C. वेल्डिंग की दक्षता कितनी होती है– 65%

32..सी. ट्रांसफॉर्मर वेल्डिंग के लिए कितने वोल्ट सप्लाई की आवश्यकता है? – 80-120 V की 

33.प्लेट वेल्डिंग में कौन-सा वेल्डिंग हैफ्यूजन वेल्डिंग 

34.पाइप वेल्डिंग कैसे की जाती हैबौटम से टॉप की तरफ 

35.आर्क वेल्डिंग में बीड को चलाने के लिए कितने डिग्री का कोण प्रयोग किया जाता है? – 60°

36.आर्क वेल्डिंग में इलेक्ट्रोड का व्यास कितने मिमी. से कम होना चाहिए– 10 मिमी. 

37.यदि वेल्डिंग करने के बाद पार्ट की लम्बाई घट जाए तो इसे क्या कहा जाता है– Longitudinal Distortion

38.यदि वेल्डिंग करने के बाद पार्ट की चौड़ाई घट जाए, तो इसे क्या कहा जाता है– Transverse Distortion

39.फिलट वेल्ड में उत्पनन होने वाले Distortion को क्या कहा जाता है– Angular

40.वेल्डिंग करते समय इलेक्ट्रोड का सही कोण होने से कौन-सा दोष उत्पन्न होता हैओवर लैप

41.मूल धातु का सही होने से वैल्ड में कौन-सा दोष उत्पन्न हो जाता हैक्रैक 

42.Damp Electrode से की गई वेल्डिंग में कौन-सा दोष उत्पन्न हो जाता हैपोरोसिटी 

43.वेल्डिंग करने के बाद जो ऊष्मा उपचार की जाती हे, ताकि स्ट्रैप को दूर किया जा सके उसे क्या कहते हैंलॉक्ड फोर्स 

44.रॉट आयरन को वैल्ड करते वक्त किस धातु का फिलर रॉड प्रयोग होता हैतांबे की परत चढ़ी माइल्ड स्टील का

45.कौन-सी वेल्डिंग अपेक्षाकृत महंगी पड़ती हैगैस शील्ड आर्क वेल्डिंग 

46.टंगस्टन एनर्ट गैस वेल्डिंग में किस प्रकार के करेन्ट का प्रयोग किया जाता है? – A.C. या D.C.

47.ऑक्सी-ऐसिटिलीन गैस वेल्डिंग को कौन-सी विधि के नाम से जाना जाता हैफ्यूजन विधि 

48.गैस कटिंग एक क्रिया हैरासायनिक

49.जब स्टील में कार्बन की मात्रा बढ़ती है, तो स्टील का ज्वलनांक– बढ़ जाता है

50.स्टील की गैस कटिंग करने से पहले उसकी प्री-हीटिंग किस तापमान तक करनी चाहिए? – 900°C

51.ग्राइण्डिंग पिकलिंग किस प्रकार के लागत में आते हैंफिनिशिंग लागत 

52.Damp Electrodes घटिया इलेक्ट्रॉड और लम्बी आर्क के कारण कौन-सा दोष उत्पन्न होता हैपोरोसिटी 

53.ऐलुमिनियम ऑक्साइड का गलनांक कितना होता है– 1930°C

54.स्टेनलैस स्टील के लिए फिलर रॉड होता हैस्टेनलैस स्टील 

55.हीलियम गैस के लिए आर्गन की अपेक्षा ........... वोल्टेज की आवश्यकता होता है। हायर (Higher)

56. फिलर धातु के ऊपर बिखरकर गोलियों के रूप में जम जाने को क्या कहते है? – स्पैटर 

57.हार्ड कार्बन स्टील में कार्बन की मात्रा होती है– 0.9% से 1.5%

58.फिलर रॉड का पिघलने का बिन्दु बेस मैटल होना चाहिए– 10°C से 20°C

59.कांसा किन धातुओं का मिश्रण हैतांबा, टिन 

60.मोनिल मैटल किन धातुओं का मिश्रण हैनिकिल, तांबा, जस्ता 

61.1 B.Th.U. कितने कैलोरी के बराबर होता है– 252 

62.ऑक्सीजन सिलेण्डर किस रंग का होता हैकाला 

63.आऊट साइट कैलिपर एक औजार हैअप्रत्यक्ष मापी 

64.कौन तेल इन्सुलेटर कूलैन्ट दोनों का काम करती हैआयल कूल्ड ट्रांसफार्मर

65.वैच वाइस की साइज लिया जाता हैजॉ की चौड़ाई से 

66.फ्लेम जाने के लिए पहले किस गैस को छोड़ना चाहिएऐसिटिलीन 

67.ऑक्सीजन की रबर हौज का रंग कैसा होता हैकाला 

68.एक पौण्ड पानी के ताप को 1°C तक बढ़ाने के लिए प्रयुक्त ऊष्मा की मात्रा को क्या कहते हैं? – C.H.U.

69. स्ट्रैस रिलीविंग में पोस्टहीटिंग तापमान कितना रखा जाता है? – 590°C

70.शुद्ध लोहे माइल्ड स्टील का स्ट्रक्चर कैसा होता हैवाटर-टू-कार्बाइड पाइप

71.किस जोड़ में प्लेटों के सिरों को एक-दूसरे के ऊपर चढ़ाकर रखा जाता हैलैप जोड़

72.फ्लक्स में आयरन पाउडर मिलाने के इलेक्ट्रोड की कुशलता कितनी अधिक हो जाती है– 10%

73.डिजिट कोड के आधार पर पहला डिजिट क्या दर्शाता हैफ्लक्स का प्रकार 

74.इलेक्ट्रिक आर्क की खोज कब हुई थी– 1801 . में 

75.स्ट्रेट पोलैरिटी में इलेक्ट्रोड निगेटिव टर्मिनल के साथ जुड़ी होती है तथा उसमें कुल उत्पन्न ताप का मान कितना प्रतिशत होता है– 34%

76.शॉर्ट आर्क द्वारा सर्फेस टेन्शन को क्या किया जाता हैबढ़ाया जाता है 

77.जेनरेटर आर्मेचर को किसकी सहायता से घुमाया जाता हैप्राइम मूवर 

78.मोटर जेनरेटर सैट की कार्य-कुशलता कितनी होती है– 60%

79.इलेक्ट्रोड होल्डर किसका बना होता हैतांबा का 

80.गर्म जॉब पकड़ने के लिए किसका प्रयोग करते हैंटोंग (Tong) का

81.एल्वो ज्वाइंट कितने डिग्री के कोण पर होता है? – 90°

82.छोटे व्यास के पाइप किसके द्वारा काटे जाते हैंकटर के द्वारा 

83.रोलिंग विधि द्वारा पाइप की परिधि को कितने स्थानों से पहले टैकिंग की जाती हैचार 

84.जल सभी तीनों अवस्थाओं ठोस, द्रव तथा गैस में किस एक ही ताप पर रहता है– 273°16 K

85.बट ज्वांइट में प्लेटों के किनारे कैसे रखे जाते हैं? – एक-दूसरे के साथ समतल 

86.लैप ज्वाइंट में प्लेटों को कैसे रखा जाता है? – एक-दूसरे के ऊपर 

87.टो (Toes) को मिलाने वाली रेखा के ऊपर को फालतु धातु होती है इसे क्या कहते हैं? – रि-इन्फोर्समेन्ट

88. मूलधातु में फ्यूजन जोन की गहराई को क्या कहते हैंपैनीट्रेशन 

89.डबल बट ज्वाइंट में ऐंगुलर डिस्ट्रार्शन के मान पर क्या प्रभाव पड़ता हैकम होता है 

90.टी-ज्वाइंट में प्लेट कितने डिग्री कोण पर रहती हैसमकोण पर 

91.एक पास से भरी जाने वाली धातु को क्या कहते हैंरन 

92.किस विधि में ऐसिटिलीन गैस घुलनशील अवस्था में उपयोग की जाती है? – उच्च दाब विधि 

93.किस विधि में दबाव लगभग 15 किग्रा. प्रति वर्ग सेमी. होता हैउच्च दाब विधि में 

94.हाइड्रोजन सिलेण्डर का रंग कैसा होता है? – लाल 

95.ऑर्गन गैस सिलेण्डर किस रंग का होता है? – नीला 

96.कोल गैस सिलेण्डर किस रंग का होता हैलाल 

97.लो प्रेशर सिस्टम में उत्पन्न ऐसिटिलीन कैसी होती हैसस्ती 

98.तरल ऑक्सीजन का रंग कैसा होता हैफीका 

99.किस सिलेण्डर का रंग भूरा तथा इसकी नेक (Neck) काली होती है? – नाइट्रोजन गैस सिलेण्डर 

100.          ऐसिटिलीन मैनीफोल्ड में किस प्रकार के पाइप का प्रयोग किया जाता है? – स्टील पाइप का 

Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।

Top Post Ad

Below Post Ad