Type Here to Get Search Results !

भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े करेंट अफेय प्रश्न उत्तर {मई-जून 2018}


भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े करेंट अफेय प्रश्न उत्तर {मई-जून 2018}

Indian Economics Current Affairs May-June in Hindi 2018 - यहां भारतीय अर्थव्यवस्था नवीनतम करेंट अफेयर्स (Indian Economics Current Affairs) नोट्स के रूप में दिया जा रहा है। इसमें नवीनतम भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी सभी तरह के प्रश्नों को शामिल किया गया है। प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए यह नोट्स BANK, UPSC, SSC आदि परीक्षाओं के साथ ही अन्य परीक्षाओं में भी समान रूप से बहुउपयोगी साबित होगें।

1.     किस भारतीय कंपनी ने 100 अरब डॉलर के क्लब में पहुंचने का इतिहास रचाटीसीएस

2.     अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था साल 2018 में 7.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी और 2019 में यह कितनी फीसदी तक पहुंच जाएगी? – 7.8 फीसदी

3.     आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था में अप्रैल 2018 तक नकदी का प्रवाह नोटबंदी से पहले के स्तर से कितने प्रतिशत अधिक हो गया? – 7%

4.     रिज़र्व बैंक द्वारा जारी एक आरटीआई जवाब के अनुसार पिछले पांच वर्षो में भारत में एक लाख करोड़ रुपये के कुल कितने बैंक घोटाले हुए हैं? – 23,866

5.     भारत ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए 200 मिलियन डॉलर

6.     किस टेलिकॉम कम्पनी का भारती एयरटेल के साथ विलय हुआटेलिनॉर

7.     विमानन कंपनी जेट एयरवेज़ ने किस योजना के तहत उड़ानों के लिए 967 रुपये के शुरुआती किराए की पेशकश की हैउड़ान योजना

8.     किस देश ने ग्रेट बैरियर रीफ का जीर्णोद्धार करने हेतु आधे बिलियन डॉलर (500 मिलियन डॉलर) की धनराशि दी हैऑस्ट्रेलिया

9.     भारत और किस देश के बीच वर्ष 2017 में डोकलाम गतिरोध के कारण सिक्किम में नाथूला मार्ग पर बाधित हुआ व्यापार दोबारा शुरू हो गया? – चीन 
10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में तीन पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखी है? – नेपाल

11. किस देश की सरकार ने 1 जून से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) खत्म करने की घोषणा की है? – मलेशियाई सरकार

12.हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा अपशिष्ट पदार्थों से बायो-गैस बनाए जाने हेतु आरंभ की गई राष्ट्रीय योजना का क्या नाम है? – गोबर-धन योजना

13.ऊर्जा मंत्रालय ने कितने वर्ष के लिए प्रतिस्पर्धी के आधार पर 2500 मेगावॉट की कुल बिजली की खरीद के लिए पायलट योजना शुरू की है? – तीन वर्ष

14. हाल ही में भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट का किस रिटेल कम्पनी ने अधिग्रहण कियावॉलमार्ट

15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में किशनगंगा पनबिजली परियोजना का उद्घाटन कियाकश्मीर

16. हाल ही में कैबिनेट ने किस योजना में निवेश सीमा को दोगुना कर 15 लाख रुपये करने को मंजूरी दे दी हैप्रधानमंत्री वय वंदन योजना

17.उबर ने किस कंपनी अथवा संगठन के साथ मिलकर फ्लाइंग टैक्सी विकसित करने हेतु समझौता किया हैनासा

18.किस राज्य और ब्रिटेन के मध्य 1500 करोड़ के निवेश के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गयेहरियाणा

19.किस देश की कंपनी इहैंग इग्रेट ने 1374 ड्रोन उड़ाकर एकसाथ सर्वाधिक ड्रोन उड़ाने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया? – चीन
20. हाल ही में भारतीय सेना ने कितनी राशि की गोला-बारूद उत्पादन परियोजना को मंजूरी प्रदान की? – 15,000 करोड़ रुपये

21. हाल ही में किस योजना के तहत नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जाने की घोषणा की गईप्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

22.किस बैंक के निदेशक मंडल ने राधाकृष्णन नायर को पांच साल के लिए बैंक का अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक नियुक्त किया हैआईसीआईसीआई बैंक

23. डब्ल्यूएचओ ने 2023 तक खाद्य पदार्थों से ट्रांस फैट एसिड समाप्ति हेतु किस नाम से अभियान आरंभ किया– REPLACE

24. जीएसटी काउंसिल ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से कितने लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है? – 12 लाख करोड़ रुपये

25.नीति आयोग और किस कंपनी ने एआई का उपयोग कर फसल उपज भविष्यवाणी मॉडल विकसित करेगीआईबीएम

26.उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई व्यवस्था सुचारु करने के लिए किस सामूहिक योजना के लिए 715.60 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की? – डॉ. राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना

27.हाल ही में किस कृषि योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना से आगे यानी वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक जारी रखने को स्वीकृति दे दी गई है? – हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना

28.भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ी मात्रा में कर्ज में डूबे सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक पर नया ऋण और नई नौकरियां देने पर रोक लगाने का निर्देश दियादेना बैंक

29.सरकार ने हाल ही में किस फसल की अधिक पैदावार पर किसानों को बकाया भुगतान के लिए प्रति क्विंटल 5.50 रुपये की मदद देने की घोषणा की हैगन्ना

30.किस योजना को बढ़ावा देने तथा छोटे उद्यमियों को ऋण आवंटन बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने हाल ही में 40 कम्पनियों के साथ समझौता किया हैमुद्रा योजना

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad