Type Here to Get Search Results !

करेंट अफेयर्स जुलाई 2018 एक नज़र में (Top 200 Questions) PART-1


करेंट अफेयर्स जुलाई 2018 एक नज़र में (Top 200 Questions)

Current Affairs July 2018 in Hindi – करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर -एक पंक्ति में : करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर श्रृंखला के अन्तर्गत हम यहां संघ व राज्य लोक सेवा आयोग, SSC, BANK, RAILWAY एवं अन्य आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए नवीनतम करेंट अफेयर्स (Current Affairs in Hindi Question Answer) पर आधारित महत्वूपर्ण 200 प्रश्न दे रहे है। यह हाल ही में घटित राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, पुरस्कार, चर्चित व्यक्तियों, पुस्तकों, दिवसों और सम्मेलनों आदि पर आधारित है।
1.     जम्मू-कश्मीर के फुटबॉल क्लब रियल कश्मीर एफसी के खिलाड़ी बीवीबी बोरूशिया डार्टमंड क्लब में प्रशिक्षण लेने किस देश में जाएंगे- जर्मनी

2.     केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर कब तक कर दी है-31 अगस्त

3.     केंद्र सरकार ने 26 जुलाई 2018 को वोडाफोन इंडिया और किस मोबाइल नेटवर्क कंपनी के प्रस्ता वित विलय को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी हैआइडिया सेल्यु्लर

4.     वैश्विक आशावादी सूचकांक में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआछठा

5.     केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्रालय ने भारत की पोषण चुनौतियों के लिए राष्ट्रीय परिषद् की बैठक किस शहर में आयोजित की गयीनई दिल्ली

6.     पाकिस्तान में हुए चुनावों में किस हिन्दू नेता ने जनरल सीट पर चुनाव जीता – डॉ. महेश कुमार मलानी

7.     वह राज्य जहां हाल ही में पीपी नल फेनोटाइप नामक अनोखे ब्लड ग्रुप का पता लगाया गया है कर्नाटक

8.     भारत में किस दिन सदी का सबसे लंबा पूर्ण चन्द्रग्रहण दिखाई दिया है – 27 जुलाई 2018

9.     ब्रिक्स घोषणापत्र में किस मुद्दे को विशेष रूप से उठाया गया है – आतंकवाद

10.किस सदन ने हाल ही में मानव तस्करी (निवारण, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, 2018 पारित किया – लोक सभा
11.किसको हाल ही में अभूतपूर्व समाजसेवी कार्य के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार हेतु चुना गया – सोनम वांगचुक

12. किस राज्य सरकार ने राज्य की आदिवासी जनसांख्यिकी को उजागर करने हेतु अपना पहला जनजातीय एटलस जारी किया हैओडिशा

13.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई 2018 को किस देश की संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गएयुगांडा

14.किस शहर में कबीर महोत्सव 2018 का तीसरा संस्करण आयोजित होगावाराणसी

15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने दिव्यंगों हेतु एक अलग निदेशालय स्थापित करने का फैसला किया है- असम

16.किस राज्य सरकार ने नागरिकों को एकीकृत सेवाएं प्रदान करने हेतु -प्रगति कोर पहल शुरू की हैआंध्र प्रदेश

17.पश्चिम बंगाल विधानसभा ने 26 जुलाई 2018 को राज्य का नाम बदलकर किस नाम को रखने का प्रस्ताव पास कर दियाबांग्ला

18.किसानों की आय बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में आरंभ की गई योजना – सोलर योजना

19.ओडिशा सरकार द्वारा आरंभ किया गया पर्यावरण हितैषी अभियान – ग्रीन महानदी अभियान

20.वह राज्य जहां देश का पहला पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित होटल आरंभ किया जायेगा केरल
21.रूस से हथियारों की खरीद पर अमेरिका द्वारा भारत पर यह प्रतिबन्ध लगाए जाने की घोषणा की गई – CAATSA

22.वह हॉलीवुड अभिनेत्री जो इनस्टाग्राम से कमाई करने वाले अमीरों की सूची में टॉप रैंक पर है – काइली जेनर

23.वह ग्रह जिसके नीचे 20 किलोमीटर लम्बी झील होने का अनुमान व्यक्त किया गया है – मंगल ग्रह

24.भारत और युगांडा ने 24 जुलाई 2018 को रक्षा-सहयोग, सांस्कृ्तिक कार्यक्रम और सामग्री परीक्षण प्रयोगशाला के क्षेत्र में कितने समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये हैंचार

25.भारत ने रवांडा के आर्थिक विकास के लिए उसको कितने करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा की मंजूरी दी है-20 करोड़ डॉलर

26.मोब लिंचिंग की जांच हेतु किस के अंतर्गत उच्च स्तरीय समिति गठित की गई हैकेंद्रीय गृह सचिव

27.किस राज्य सरकार ने सेब खरीद के लिए एमआईएस योजना की शुरुआत की हैहिमाचल प्रदेश

28.मानवाधिकार संगठन ग्लोबल विटनेस की कितने देशों पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में रिकॉर्ड 207 पर्यावरणविदों और भूमिविदों की हत्या हुई-22

29.किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिया फिल्म उद्योग के लिए वित्त मंत्री एस बी बेहरा की अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की- ओडिशा

30.प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की केन्द्रीपय अनुमोदन एवं निगरानी समिति (सीएसएमसी) की 36वीं बैठक में कितने राज्योंन के लिए 2,67,546 मकानों को मंजूरी दी गई-10

31.पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 (एसएसजी 2018) कार्यक्रम 13 जुलाई 2018 को किस तीन राज्यों में लांच किया गयाउत्तर प्रदेशझारखंड और महाराष्ट्र

32.वित्त मंत्रालय ने आरटीआई के तहत देश और विदेश में भारतीयों के पास मौजूद कालेधन से जुड़ी कितने रिपोर्ट्स को साझा करने से इनकार कर दिया है-3

33.किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में डीजल अनुदान का किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया-बिहार

34.भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे के बीच 23 जुलाई 2018 को किगाली में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये-आठ

35.वह देश जो भारत को तेल आपूर्ति करने के मामले में सऊदी अरब को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है – ईरान

36.नये विधेयक के अनुसार चेक बाउंस का मामला अदालत में जाने पर चेक जारी करने वाले को इतना प्रतिशत दंड पर ब्याज भी देना पड़ेगा – 20 प्रतिशत

37.नीति आयोग ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम हेतु किस सामाजिक संस्था के साथ समझौता किया – ल्यूपिन फाउंडेशन

38.वह देश जिसके दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें 200 गाय भेंट कीं – रवांडा

39.पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे के हाई कोर्ट में किस महिला को पहली बार चीफ जस्टिस बनाया गया है – सैयद ताहिरा

40.आरक्षण की मांग पूरी नहीं होने से हाल ही में किस दल ने महाराष्ट्र बंद की घोषणा की है – मराठा मोर्चा

41.डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (डीबीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक भारत, चीन, इंडोनेशिया और सिंगापुर समेत एशिया के 10 प्रमुख देशों की कुल जीडीपी किस देश को पीछे छोड़ देगीअमेरिका

42.जीएसटी परिषद ने फ्रिज, वॉशिंग मशीन और बिजली से चलने वाले कुछ घरेलू उपकरणों समेत कुल 88 वस्तुओं पर जीएसटी दर 28% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दी है-18%

43.पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने किस पूर्व राष्ट्रपति और उनकी बहन फरयाल तालपुर सहित 20 लोगों को पाकिस्तानी रूपए के मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया हैआसिफ अली ज़रदारी

44.किस राज्य सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की सलाह पर अपने अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने का फैसला लिया है- बिहार सरकार

45.वह राज्य जहां कोल्ड ड्रिंक कम्पनियों ने खाली प्लास्टिक बोतलों को वापिस खरीदना आरंभ कर दिया है – महाराष्ट्र

46.  वह देश जिसने हाल ही में महिलाओं को हवाई जहाज उड़ाने की अनुमति प्रदान की है – सऊदी अरब

47.सूर्य का अध्ययन करने के लिए नासा द्वारा छोड़ा जाने वाला मिशन पार्कर सोलर प्रोब

48.वह स्थान जहां पर्यावरण मंत्री ने वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान की सर्वाधिक उन्नत प्रणाली (सफर) का अनावरण किया – दिल्ली

49.वह पत्रिका किसमें मनोरंजन जगत के 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की गई है वैरायटी

50.वह स्थान जहां डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन के मध्य वार्ता आयोजित की गई – हेलसिंकी

51.पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी का नाम जिन्हें हाल ही में जेल की सज़ा दी गई है – मरियम

52.वह देश जहां एक व्यक्ति को मगरमच्छ द्वारा काटे जाने से हुई मौत का बदला लेने के लिए लोगों ने 300 मगरमच्छों को मार डाला – इंडोनेशिया

53.वह अंतरराष्ट्रीय संस्था किसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़कियों को नहीं पढ़ाने से हर साल पूरे विश्व को 30 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान होता है – विश्व बैंक

54. किसको हाल ही में संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिए चयनित किया गया – अरुणा साईराम

55. हाल ही में जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत में सड़कों पर मौजूद गड्ढों के कारण होने वाले हादसों में 2017 में मारे गये लोगों की संख्या - 3,597

56. वह देश जिसे विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) के एशिया प्रशांत क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया गया है – भारत

57. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसको हाल ही में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है – राम सकल सिंह

58. यह शख्स आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं – जेफ़ बेज़ोस

59.  गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि अप्रैल 2019 से किस प्रकार के लाइसेंस रखने वालों के नाम राष्ट्रीय डेटाबेस में शामिल किए जाएंगे – बंदूक का लाइसेंस

60.    वह राज्य जहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बंसगर नहर परियोजना को देश के लिए समर्पित किया है – उत्तर प्रदेश

61.   सुलभ इंटरनेशनल द्वारा भारत के किस जिले में दुनिया की सबसे सस्ती पेयजल परियोजना शुरू की गई – दरभंगा (बिहार)

62. हरियाणा के राज्यपाल का नाम जिन्हें हाल ही में हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार प्राप्त हुआ – कप्तान सिंह सोलंकी

63. भूषण स्टील ने किसको हाल ही में अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया – टी वी नरेंद्रन

64.  सुपरसोनिक मिसाइल किसका ख़राब मौसम में भी सफल परीक्षण किया गया – ब्रह्मोस

65.    वह राज्य जिसने हाल ही में पौधागिरी अभियान का शुभारंभ किया – हरियाणा

66.    आठ वर्षीय भारतीय-मूल योग चैंपियन जिसे ब्रिटिश इंडियन ऑफ़ इयर के रूप में नामित किया गया ईश्वर शर्मा

67.  वह देश जहां विश्व जूनियर वुशु चैंपियनशिप का समापन हुआ ब्राज़ील

68.   वह स्थान जहां हाल ही में सेना का मिग-21 विमान क्रैश हुआ है – कांगड़ा

69.वह कम्पनी जिसने गूगल के बाद एआई आधारित हथियार ना बनाने का संकल्प लियास्पेस एक्स

70. वह देश जिसने फिर से प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर अमेरिका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में एक शिकायत दर्ज कराई है – ईरान

71.   वह देश किस साथ यूरोपीय संघ (ईयू) ने अमेरिका द्वारा टैरिफ लागू करने और ट्रेड वॉर की धमकी के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए – जापान

72.   किसको हाल ही में लोकसभा में बीजेपी का चीफ व्हिप बनाया गया है – अनुराग ठाकुर

73.   फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सर्वाधिक कमाई वाली हस्तियों की सूची में शीर्ष इनका नाम है फ्लॉयड मेवेदर

74. वह राज्य किस नजदीक चीन ने हाल ही में अपना एक मानवरहित मौसम केंद्र स्थापित किया है – अरुणाचल प्रदेश

75. फ़ोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी सबसे अधिक कमाई करने वाले कलाकारों की सूची में शामिल दो भारतीय कलाकार – अक्षय कुमार, सलमान खान

76. वह राज्य जिसने हाल ही में हेरिटेज कैबिनेट की स्थापना की – ओडिशा

77. केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित मोटर वाहन नियमों में संशोधन के तहत किस दस्तावेज को डिजिटल प्रारूप में दिया जा सकता है – ड्राइविंग लाइसेंस

78.4जी डाउनलोड स्पीड में भारत का कौन सा नेटवर्क सबसे बेहतर साबित हुआ है – रिलायंस जियो

79.  ऑनलाइन स्पीड टेस्टिंग प्लैटफॉर्म ओकला के सर्वेक्षण में 124 देशों की सूची में भारत का स्थान है 109वां

80. वह देश किस साथ पारंपरिक औषधिक व्ययवस्थाए एवं होम्योदपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर हुए एमओयू को मंजूरी प्रदान की गई – क्यूबा
81.  महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इतने वर्षीय महिला कैदियों को 50 प्रतिशत वास्तविक सज़ा पूरी होने पर विशेष माफ़ी दिए जाने को मंजूरी प्रदान की गई – 55 वर्षीय

82.उत्तर प्रदेश का वह जिला जहां नया मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई – देवरिया

83.यूरोपियन यूनियन ने हाल ही में किस सर्च इंजन पर 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाए जाने की घोषणा की है – गूगल

84.   वह देश जिसने हाल ही में दो वर्ष बाद आपातकाल हटाये जाने की घोषणा की है – तुर्की

85.    दक्षिण भारत का वह मंदिर किसमें महिलाओं को प्रवेश और पूजा करने को सुप्रीम कोर्ट ने उनका अधिकार बताया – सबरीमाला मंदिर

86.   रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2015-17 के बीच देश में रेलवे पटरियों पर ट्रेनों की टक्कर से इतने  लोगों की मौत हुई है - 49,790

87.    राज्यसभा के पूर्व सांसद का नाम जिन्होंने हाल ही में बीजेपी से इस्तीफा दिया है – चंदन मित्रा

88.    अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा सौरमंडल में एक ग्रह के 12 और चंद्रमाओं की खोज के बाद किस ग्रह के सबसे अधिक चांद हो गये हैं – बृहस्पति

89.   वह देश जिसने अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास युमई (तिब्बत) में मानवरहित स्वचालित मौसम निगरानी केंद्र की स्थापना की है- चीन

90.    राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने हरिद्वार से उन्नाव के बीच गंगा किनारे से कितने मीटर के दायरे कोनो डेवलपमेंट ज़ोनघोषित किया है-100 मीटर

91.  वह देश जिसने फिर से प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर अमेरिका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में एक शिकायत दर्ज कराई हैईरान

92.    किस देश द्वारा टैरिफ लागू करने और ट्रेड वॉर की धमकी के बीच यूरोपीय संघ (ईयू) ने जापान के साथ अब तक के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए- अमेरिका

93.  वह देश जिसे वर्ष 2019 में पछाड़कर भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी शक्ति बन जाएगा – ब्रिटेन

94.   आर्थिक अपराधों पर लगाम लगाए जाने हेतु लोकसभा द्वारा पारित विधेयक - आर्थिक भगोड़ा अपराधी विधेयक, 2018

95.भारत का वह पड़ोसी देश जिसने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किये – म्यांमार

96.  भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जल्द ही 100 रुपये के नये नोट जारी किये जाने की घोषणा की गई. किसके पृष्ठ भाग में चित्र अंकित होगा – रानी की वाव


97. गीत लिखे जो ख़त तुझे, वो तेरी याद में.. के लेखक थे, जिनका हाल ही निधन हो गया – गोपाल दास नीरज

98. रक्षा वेतन पैकेज पर भारतीय सेना और किस बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआभारतीय स्टेट बैंक

99. किस पेमेंट्स बैंक ने बताया है कि उसे आरबीआई से एक बार फिर नए ग्राहक जोड़ने और यूआईडीएआई से आधार आधारित -केवाईसी के ज़रिए ग्राहकों का सत्यानपन करने की मंजूरी मिल गई हैएयरटेल पेमेंट्स बैंक

100.          फोर्ब्स की 'अमेरिकाज़ रिचेस्ट सेल्फ मेड वीमेन' 2018 सूची में भारतीय मूल की जितनी महिलाएं शामिल हैंदो


Related Post :

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।

Top Post Ad

Below Post Ad