Type Here to Get Search Results !

करेंट अफेयर्स अगस्त 2018 एक नज़र में (Top 215 Questions) PART-1


करेंट अफेयर्स अगस्त 2018 एक नज़र में (Top 215 Questions)

Current Affairs August 2018 in Hindi – करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर -एक पंक्ति में : करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर श्रृंखला के अन्तर्गत हम यहां संघ व राज्य लोक सेवा आयोग, SSC, BANK, RAILWAY एवं अन्य आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए नवीनतम करेंट अफेयर्स (Current Affairs in Hindi Question Answer) पर आधारित महत्वूपर्ण 215 प्रश्न दे रहे है। यह हाल ही में घटित राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, पुरस्कार, चर्चित व्यक्तियों, पुस्तकों, दिवसों और सम्मेलनों आदि पर आधारित है।




1.     महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि मुंबई के शांत क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण के नियमों को तोड़ने पर पांच साल तक की जेल की सज़ा और कितने लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा-1 लाख रुपये

2.     शांघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सैन्याभ्यास में पहली बार भारत और जिस देश की सेनाओं द्वारा एक साथ हिस्सा लेने पर चीन ने स्वागत किया हैं- पाकिस्तान

3.     वह राज्य जिसके वन विभाग ने हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को चीता पुनः प्रस्तुति प्रोजेक्ट फिर से शुरू करने के लिए पत्र लिखा हैमध्य प्रदेश

4.      जिस देश ने हाल ही में बेईडो नेविगेशन उपग्रह कार्यक्रम के तहत जुड़वां उपग्रह लॉन्च किए हैं- चीन

5.      जिस देश ने सीरिया के साथ सैन्य सहयोग बढ़ाने और पिछले सात वर्ष से भी अधिक समय से गृहयुद्ध से जूझने के कारण क्षीण हुई सीरियाई सैन्य शक्ति को फिर से दुरुस्त करने में मदद करने का समझौता किया हैईरान

6.      केंद्र सरकार ने 1982 बैच की भारतीय विदेश सेवा की जिस अधिकारी को ब्रिटेन (यूके) में भारत की उच्चायुक्त नियुक्त किया हैरुचि घनश्याम

7.      भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के निदेशक मंडल ने जिस बैंक में 14.9% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी हैआईडीबीआई बैंक

8.      भारत ने राजस्थान विद्युत वितरण क्षेत्र का प्रदर्शन सुधारने के लिए कितने करोड़ डॉलर के एक विकास नीति ऋण (डीपीएल) पर हस्ताक्षर किए-25 करोड़ डॉलर

9.       भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति की बैठक का 8वां सत्र जिस शहर में आयोजित किया गया- नैरोबी

10.वह एक्सप्रेस ट्रेन जिसमें भारत के पहले स्मार्ट कोच को लगाया जायेगा कैफियत एक्सप्रेस

11. किसरो द्वारा जारी जानकारी के अनुसार गगनयान को लॉन्च करने के लिए उपयोग किये जाने वाले व्हिकल का नाम है – जीएसएलवी एमके-3

12. भारत ने उर्जा दक्षता के लिए जिस अंतरराष्ट्रीय संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – विश्व बैंक

13. हाल ही में उतराखंड में यमुना नदी पर किस बांध परियोजना हेतु छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कियेलखवाड़ बांध

14. वह देश जहां वर्ष 2018 की बिम्सटेक देशों की बैठक आयोजित की जा रही है – नेपाल

15. वह प्रोजेक्ट जिसे गूगल ने भारतीय भाषाओँ को बढ़ोतरी देने के लिए लॉन्च किया है – नवलेख

16. वह योजना जिसे महासागरीय परियोजनाओं के विकास के लिए मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी प्रदान की – -स्मार्ट

17. जिस वरिष्ठ राजनयिक को यूनाइटेड किंगडम में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया हैरुचि घनश्याम

18. भारत के जिस अनुभवी अर्थशास्त्री को संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव तथा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम के न्यूयॉर्क कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया हैसत्य एस. त्रिपाठी

19. भारतीय रिजर्व बैंक की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 500 और 1000 के कितने प्रतिशत नोट बैंक के पास वापस गए हैं-99.3 प्रतिशत

20.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 अगस्त 2018 को भारत और जिस देश के बीच हवाई सेवाओं के लिए संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर की अनुमति दे दी है- मोरक्को

21. जिस राज्य सरकार ने 29 अगस्त 2018 को राज्य में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) की अवधि अगले छह महीने के लिए बढ़ा दीअसम सरकार

22.जिस हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को देशभर के सभी टोल प्लाज़ा पर वीवीआईपी कारों के लिए अलग से लेन बनाने का निर्देश जारी किया हैमद्रास हाईकोर्ट

23. केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक के बीच 30 अगस्त 2018 को जिस राज्य में सिंचाई की कार्यदक्षता सुधारने हेतु 375 मिलियन डॉलर के कर्ज के समझौते पर हस्ताक्षर हो गये हैंमध्य प्रदेश

24.भारत और जिस देश ने 30 अगस्त 2018 को आपस में सहयोग बढ़ाने के लिए दो समझौते पर हस्ताक्षर किएकंबोडिया

25. वह राज्य जिसने तीन नये जिलों के निर्माण हेतु विधेयक को मंजूरी प्रदान की – अरुणाचल प्रदेश

26. वह रैंकिंग जिसे एचआरडी मंत्रालय ने नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिये आरंभ करने की घोषणा की – अटल रैंकिंग

27. भारत के पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 2018 का नाम है – मूव

28. वह देश जहां पहले सार्क कृषि सहकारिता व्यापार फोरम का आयोजन किया गया – नेपाल

29. जिस आयोग ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा है कि देश या किसके किसी पहलू की आलोचना को देशद्रोह नहीं माना जा सकताविधि आयोग

30.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जेईई (एडवांस्ड) में सुधार के लिए इनकी अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति के गठन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया – भास्कर राममूर्ति 

31. वह देश जिसने केरल को बाढ़ आपदा राहत के तौर पर 700 करोड़ रुपए की मदद देने की पेशकश की है - संयुक्त अरब अमीरात

32.इन्हें हाल ही में कांग्रेस पार्टी का नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है – अहमद पटेल

33.इन्हें हाल ही में कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है – प्रोफेसर नीलिमा सिंह

34.वह चुनाव जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोटा का प्रयोग नहीं किये जाने का आदेश सुनाया – राज्यसभा चुनाव

35.वह स्थान जहां नशाखोरी के खिलाफ संयुक्त सचिवालय बनाये जाने का निर्णय लिया गया पंचकूला
36.वह देश जहां सुषमा स्वराज ने पाणिनि भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया है – मॉरीशस

37.तुर्की की मुद्रा का नाम जिसमें भारी गिरावट के कारण विश्वभर की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के संकेत जारी किये जा रहे हैं – लीरा

38.वह देश जिसके नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ने अधिकारिक आवास को यूनिवर्सिटी में बदलने का निर्णय लिया है – पाकिस्तान

39.पाकिस्तान के किस स्थान पर चीन द्वारा शहर बसाए जाने की घोषणा की गई है – ग्वादर

40. केंद्र सरकार ने 8 फरवरी 2019 से शहरी इलाकों में रात 9 बजे और ग्रामीण इलाकों में शाम कितने बजे तक एटीएम में पैसा भरने का निर्देश दिया है-6 बजे

41. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में अपने देश के जिस टावर का नाम 'अटल बिहारी वाजपेयी टावर' रखने की घोषणा कीसाइबर टावर

42. जिस राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 5-5 लाख रुपये के 3 पुरस्कार देने की घोषणा की हैमध्य प्रदेश

43.संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के जिस पूर्व महासचिव और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता का 80 साल की उम्र में हाल ही में निधन हो गया- कोफी अन्नान

44.वह स्थान जहां भारत की पहली पार्किंग अथॉरिटी बनाई जाएगी – मुंबई

45.वह राज्य जहां अभयम-181’ नामक मोबाइल एप लांच किया गया है – गुजरात

46.वह स्थान जहां अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियाँ उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य द्वारा गंगा में प्रवाहित की गईं – हार की पौड़ी

47.हाल ही में किये गये शोध के अनुसार किस क्षेत्र की बर्फ पिघलने से भारत में मॉनसून प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की गई है – आर्कटिक

48.वह अन्तरिक्ष एजेंसी जिसने भारत के चंद्रयान-1 द्वारा भेजे गये आंकड़ो के आधार पर चंद्रमा पर बर्फ होने की पुष्टि की है – नासा

49.इन्हें हाल ही में जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया है – सत्यपाल मलिक

50.बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिन्हें बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया हैलालजी टंडन

51.वह राज्य जिसने सभी धर्मों के धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर उम्रकैद की सज़ा का प्रावधान किया – पंजाब

52.आम आदमी पार्टी से किस नेता ने हाल ही में इस्तीफा दिया – आशीष खेतान

53.जिस पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता का 22 अगस्त 2018 को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस अस्पताल में निधन हो गयागुरुदास कामत

54.तमिलनाडु होटल संघ ने खाना पैक कराने के लिए अपने बर्तन और बैग लाने वाले ग्राहकों को बिल में कितने प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है-5%

55.अंतर्राष्ट्रीय पुरातत्वविदों के एक दल ने जिस अफ्रीकी देश में 4,300 से 5,000 वर्ष पुराने कब्रिस्तान 'लोथागम नॉर्थ पिलर साइट' का पता लगाया है जिसे किस क्षेत्र का शुरुआती और बड़ा कब्रिस्तान बताया जा रहा हैकेन्या

56.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 21 अगस्त 2018 को बीजेपी नेता और पूर्व सांसद लालजी टंडन को जिस राज्य का राज्यपाल नियुक्त कर दिया हैंबिहार

57.जिस राज्य सरकार ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में 289 किमी लंबे चार लेन राजमार्ग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का नाम 'अटल पथ' रखने का फैसला किया हैउत्तर प्रदेश सरकार

58.जिस पूर्व सेना प्रमुख को 17 अगस्त 2018 को अमेरिका के 'लीजन ऑफ मेरिट' सम्मान से सम्मानित किया गया हैदलबीर सिंह सुहाग

59. भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक ने कितने प्रोटीन बायोमार्कर की पहचान की है जिससे आसानी से इंफ्लेमेटरी बाउल डिज़ीज़ (आईबीडी) का पता लगाया जा सकता है-50

60.केरल को बाढ़ से उबारने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार ने कितने करोड़ रुपये की मदद के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ठुकरा सकती है-700 करोड़ रुपये

61.अमेरिकी संस्था 'पॉपुलेशन रेफरेंस ब्यूरो' के अध्ययन के मुताबिक, भारत जिस वर्ष में दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाला देश हो सकता हैवर्ष 2050

62.अफगानिस्तान और अमेरिका 04 सितंबर 2018 को जिस देश की अगुआई में आतंकी संगठन तालिबान के साथ होने वाली शांति वार्ता में शामिल नहीं होंगेरूस

63.सीबीएसई ने 2020 से किस कक्षा के एग्ज़ाम पैटर्न में बदलाव किये जाने की घोषणा की हैबोर्ड एग्जाम

64. ईरान द्वारा निर्मित पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान का नाम है – कौसर

65.भारत के वरिष्ठ पत्रकार एवं सिंडिकेट नाम से कॉलम लिखने के लिए प्रसिद्ध लेखक का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – कुलदीप नैयर

66.वह दक्षिण अमेरिकी देश जिसके तेल निर्यात पर अमेरिका द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जाने पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है वेनेजुएला

67.नीति आयोग ने 23 अगस्त 2018 को भारतीय हिमालयन क्षेत्र में निरंतर विकास पर विषय संबंधी कितने रिपोर्टों की शुरूआत की हैंपांच

68.फोर्ब्स की सूची (2018) के मुताबिक, जिस अभिनेता ने सर्वाधिक कमाई करने वाले भारतीय अभिनेताओं की सूची में 2 वर्षों से शीर्ष पर रहे शाहरुख खान को पछाड़ दिया हैअक्षय कुमार

69.जिस राज्य सरकार ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा कीराजस्थान

70.अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ के अनुसार वर्ष 2018 और 2019 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है-7.5%

71.जिस भारतीय महिला तेज़ गेंदबाज़ ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का घोषणा कर दिया हैं- झूलन गोस्वामी

72.वह भारतीय कंपनी जिसका मार्केट कैप पहली बार 8 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

73.ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री जिन्हें देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है और जो मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगेस्कॉट मॉरिसन

74.सुप्रीम कोर्ट ने द्वारा जारी निर्देश में घरेलू झगड़े, दहेज हत्या के मामले में किस व्यक्ति के रिश्तेदारों को पुख्ता सबूत बिना नामजद नहीं किया जाना चाहिए – पति

75.वह देश जिसके साथ भारत की सेना की हॉटलाइन स्थापित किये जाने को लेकर सहमति व्यक्त की गई – चीन

76.वह राज्य जहां नेवी नेऑपरेशन मददशुरू किया – केरल

77. रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल की विरासत के प्रति लोगों को जागरूकता बनाने के लिए इतने रेलवे स्टेशनों पर 'डिजिटल स्क्रीन' लॉन्च किया – 22

78.किस भारतीय क्रन्तिकारी के नाम पर दुनियाभर में 37 सांस्कृतिक केंद्रों का नाम रखा जाएगा – स्वामी विवेकानंद

79.वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए पांच लाख रुपये की 'ऋतु बीमा' योजना लॉन्च की है – तेलंगाना

80.वह देश जहां मृदा विज्ञान की विश्व कांग्रेस आयोजित की गई थी ब्राज़ील

81.भारत के किस शहर में देश के पहले हम्बोल्ट पेंगुइन का जन्म हुआ – मुंबई

82.वह देश जिसमें राजमार्ग निर्माण हेतु भारत ने 470 मिलियन रुपये की सहायता राशि जारी की है नेपाल

83.वह देश जिससे परमाणु संधि समाप्त किये जाने के बाद अमेरिका ने एक्शन ग्रुप बनाने की घोषणा की है – ईरान

84.वह कम्पनी जिसके साथ आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन टिकट बुकिंग करने के लिए समझौता किया गया – फ़ोनपे 

85.वह डैम जिसे बनाये जाने में भारत द्वारा अफगानिस्तान की मदद का पाकिस्तान ने विरोध किया – शहतूत डैम

86.इन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय नाइट्रोजन पहल का अध्यक्ष बनाया गया – नंदूला रघुराम

87.ट्रंप ने सीआईए के किस पूर्व प्रमुख की सुरक्षा मंजूरी रद्द कीजॉन ब्रेनन

88.सूडान की वह नदी जिसमें बच्चों से भरी एक नाव पलटने पर 22 बच्चों की मौत हो गई – नील नदी

89. वह देश जिसने हाल ही में विदेशियों द्वारा उनके देश में घर खरीदने पर प्रतिबन्ध लगाया है – न्यूज़ीलैंड

90. भारत ने नेपाल में तराई सड़क परियोजना के लिए कितने मिलियन नेपाली रुपये का अनुदान जारी किया-470 मिलियन

91.वन्यजीव संरक्षण के लिए भारत के पहले अनुवांशिक बैंक का जिस शहर में उद्घाटन किया गया हैहैदराबाद

92.भारत ने अपने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिस देश के अस्पतालों, चैरिटेबल ट्रस्टों और शैक्षणिक संस्थानों को 30 ऐंबुलेंस और 6 बसें उपहार में दी हैनेपाल

93.केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 'स्मार्ट सिटी' प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए हैं जिसके तहत जिस शहर के कई हिस्सों में मुफ्त वाईफाई और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराया जाएगादिल्ली

94.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से करीब कितने मिनट का भाषण दिये-82 मिनट

95.सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तंबाकू उत्पादों के पैकेट के कितने प्रतिशत हिस्से पर चेतावनी वाली तस्वीर छापना अनिवार्य रूप से जारी रहेगा-85%

96.इन्हें हाल ही में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया हैआनंदीबेन पटेल

97. वह शहर जो इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग्स द्वारा विश्व के 140 शहरों में किये गए सर्वेक्षण में रहने के लिए लिहाज से प्रथम स्थान पर है वियना

98.वह शहर जो इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग्स द्वारा विश्व के 140 शहरों में किये गए सर्वेक्षण के परिणामस्वरूप जारी आंकड़ों में अंतिम पायदान पर रहा – दमिश्क (सीरिया)

99.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण में भारत द्वारा 2022 में अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले किस अंतरिक्ष यान के बारे में जिक्र किया – गगनयान

100.           वह अभिनेता जिन्हें हाल ही में सड़क सुरक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है – अक्षय कुमार

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad