Type Here to Get Search Results !

रेलवे सामान्य ज्ञान - RRB Group D Exam 2018 Special GK in Hindi PDF [SET-1]


रेलवे सामान्य ज्ञान - RRB Group D Exam 2018 Special GK in Hindi PDF

1.     गांधी से हुए पूना समझौता  पर किसने हस्ताक्षर दिए थे बी. आर. अंबेडकर

2.     विदेशी शासन कितना भी अच्छा क्यों ना हो वह स्वराज की बराबरी नहीं कर सकता इस कथन में किसके विचार अभिव्यक्त होते हैं दयानंद सरस्वती

3.     कांग्रेस में किस अधिवेशन में सूरत विभाजन हुआ था 23 वे

4.     अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है इसका कारण है अपकेंद्रीय बल

5.     सुभाष चंद्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार रहे दो बार

6.     सितंबर 1920 के कोलकाता के विशेष अधिवेशन में गांधी जी केअसहयोग की नीतिअपनाने के प्रस्ताव का किसने समर्थन किया था मोतीलाल नेहरू

7.     नालंदा विश्वविद्यालय में रत्नसागर क्या था पुस्तकालय

8.     धरातलीय सजावट कीपितरा ड्यूराका सर्वप्रथम प्रस्तुतीकरण किसने किया गया एतमादुद्दौला का मकबरा

9.     भारत की सबसे लंबी प्रायद्वीपीय नदी है गोदावरी

10.कौन सी नदी बंगाल का शोक कहलाती है दामोदर नदी

11.चेरापूंजी भारत के किस राज्य में स्थित है मेघालय

12.उत्तर पश्चिम भारत में सर्दियों में वर्षा का कारक है पश्चिमी विक्षोभ

13.कौन सी नदी छोटा नागपुर पठार में नहीं बहती है गोदावरी

14.काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है एक सींग वाले गैंडे के लिए

15.दुनिया का सबसे बड़ा दीप है ग्रीनलैंड

16.विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म है गोरखपुर

17.लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान में किया गया है अनुच्छेद 331 द्वारा

18.किस स्थान पर अलकनंदा तथा भागीरथी नदी का संगम होता है देवप्रयाग

19.नए राज्यों की स्थापना करने की विधायनी शक्ति किसे प्राप्त है संसद को

20.राज्यसभा को कितने दिनों के अंदर किसी धन विधेयक पर अपनी संस्तुति देनी होती 14 दिनों के अंदर

21.संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का  संरक्षक है न्यायपालिका

22.भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद कानून के समक्ष समानता से संबंधित है अनुच्छेद 14

23.भारत के संविधान की चौथी अनुसूची विवेचित करती है राज्यसभा में स्थानों के आवंटन को

24.भारत के संविधान के अंतर्गत किसको राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है संसद को

25.लोक लेखा समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है लोकसभा में

26.अनुच्छेद 108 के अंतर्गत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक आहूत की जाती है राष्ट्रपति द्वारा

27.राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान स्थित है नोएडा में

28.भारत की किस पंचवर्षीय योजना में सामाजिक न्याय एवं समानता के साथ सवृद्धि पर बल दिया नववी योजना मे

29.कृषि क्षेत्र का शीर्ष बैंक है नाबार्ड

30.सदाबहार क्रांति भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाई गई इसका श्रेय किसको जाता है डॉक्टर एम.एस. स्वामीनाथन

31.किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना लाई गई थी सन 1998- 99 में

32.हाइड्रोजन बम विकसित किया गया था एडवर्ड टेलर द्वारा ( 1952 में)

33.पहला ब्रिटिश वायसराय कौन था लॉर्ड कैनिंग

34.समुद्री खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है आयोडीन का

35.भारत में आर्थिक सर्वेक्षण प्रकाशित किया जाता है वित्त मंत्रालय द्वारा

36.भारत में टीवी पर पहली बार समाचार किसने पढ़े थे प्रतिमा पूरी

37.नाभिकीय संयंत्रों में ग्रेफाइट का उपयोग किया जाता है विमंदक की तरह

38.सबसे पहले कौन से जानवर को अंतरिक्ष में भेजा गया था और उसका नाम था लैका (कुत्तिया) जो कि  स्पुतनिक- || में भेजी गई थी

39.भारत के कौन से राज्य में ST  जाती नहीं है हरियाणा

40.इसरो का 100 वा मिशन कौन सा था पी एस.एल.वी

41.कौन से विटामिन शरीर में भंडारित नहीं होते हैं विटामिन बी   विटामिन सी

42.रेडियम की खोज किसने की थी रॉबर्ट पियरे और मैडम क्यूरी ने

43.सुभाष चंद्र बोस को  किसने सबसे पहले नेताजी कहकर संबोधित किया था एडोल्फ हिटलर

44.बहमनी साम्राज्य का अंतिम सम्राट कौन था कलीम उल्लाह शाह

45.भोपाल गैस कांड कब हुआ था 2 और 3 दिसंबर 1984 की आधी रात को

46.पहली भारतीय जिसने विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया रीता फारिया

47.किस भारतीय जेल को नेशनल हेरिटेज साइट घोषित किया गया है अंडमान जेल को

48.जीवन बीमा को राष्ट्रीय कब किया गया 1956 में

49.एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक   कॉरपोरेशन  की स्थापना कब की गई 1989

50.ओजोन दिवस किस दिन मनाया जाता है 16  सितंबर

51.महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट किस नाम से जाने जाते हैं सह्याद्री

52.अरुणाचल प्रदेश की राजधानी का क्या नाम है ईटानगर

53.STD की फुल फॉर्म क्या है सब्सक्राइबर ट्रंक डायलिंग

54.मेरी कॉम का संबंध किस खेल से है बॉक्सिंग

55.दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है मैंडरिन

56.भारत का सबसे पहला आधार विलेज कौन सा है तेबंली

57.थॉमस कप किस खेल से संबंधित है बैडमिंटन

58.कार्बन के ठोस रूप को किस नाम से जाना जाता है ड्राई आइस

59.भारत का सबसे  बड़ा सैन्य अवार्ड कौन सा हैपरमवीर  चक्र

60.शाहनामा किसके द्वारा लिखा गया फिरदौसी

61.कौन सा  मिनरल  प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है जिप्सम

62.एक अश्व शक्ति में कितने वाट होते हैं 746 वोट

63.दुनिया में कॉफी का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है ब्राजील

64.रवांडा की राजधानी का नाम क्या है किगाली

65.बी. सी.  Roy अवार्ड क्षेत्र में दिया जाता है मेडिसिन

66.भारत में स्थापित सबसे पहला बैंक कौन सा था बैंक ऑफ हिंदुस्तान

67.रोइंग शब्द किस खेल से संबंधित है नौकायान से

68.बरलिन फिल्मोत्सव में पुरस्कार पाने  वाली प्रथम महिला कौन थी मधुर जाफरी

69.भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे राजेंद्र प्रसाद

70.भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे पंडित जवाहरलाल नेहरू

71.किस खेल को प्रारंभ करने के तरीके को गैंबिट कहा जाता है शतरंज को

72.एशियाई खेलों का प्रतीक चिन्ह क्या है चमकता सूरज

73.चाइना कप किस खेल से संबंधित है जिमनास्टिक से

74.राष्ट्रमंडल खेल का आदर्श वाक्य क्या है ह्यूमैनिटी  इक्वालिटी एंड डेस्टिनी

75.ओलंपिक खेल कितने वर्षों के अंतराल में आयोजित किए जाते हैं 4 वर्ष के अंतराल पर

76.भारत की ओर से ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली प्रथम महिला कौन थी मेरी लीला राव

77.किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का गौरव प्राप्त है  सचिन तेंदुलकर को

78.थॉमस कप किस खेल से संबंधित है बैडमिंटन

79.फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता क्या है +3

80.सुशील कुमार किस खेल स्पर्धा से संबंधित है कुश्ती से

81.सोल्डर किसकी मिश्रधातु टीन और शीशा

82.पराबैगनी किरणों को सर्वप्रथम किसने देख जोहान विलहैल्म रिटरYear s

83.हिमोग्लोबिन और क्रोमेटिन के निर्माण के लिए आवश्यक खनिज लवण क्या है लौह

84.टेस्ट ट्यूब बेबी का अर्थ है ट्यूब में निषेचन होना

85.चंदन को सामान्यतः क्या माना जाता है आंशिक मूल परजीवी

86.बैटरी का धन  ध्रुव क्या होता है एनोड

87.ऊतक क्या है सामान कोशिकाओं का समूह

88.एड्स कैसे फैलता है वायरस युक्त रक्त के लेने से

89.ओजोन की परत हमें किस किरण से बचाती है पराबैगनी किरण

90.भारत में नॉर्मन बोरलॉग किसके लिए प्रसिद्ध है हरित क्रांति के लिए

91.कौनसा  ऊतक  पादपो  में जल के परिवहन का कार्य करता है जाइलम

92.गन्ना और गेहूं में किसके द्वारा परागण होता है हवा द्वारा

93.वाष्पोत्सर्जन मापी यंत्र कौन सा है पोट

94.किस पशु के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है भेड़

95.स्वस्थ मनुष्य के शरीर में औसतन कितना रक्त होता है 5 से 6 लीटर

96.मनुष्य के शरीर में रक्त का शुद्धिकरण का कार्य कौन सा अंग करता हैकिडनी

97.बुद्ध की प्रथम मूर्ति कहां बना था मथुरा कला

98.सबसे अधिक संख्या में बुद्ध की मूर्तियों का निर्माण किस शैली में किया गया था गांधार शैली

99.बुद्ध ने किसके प्रमाणिकता को स्पष्ट नकार दिया था वेदों के

100.          बौद्ध का परम धर्म लक्ष्य है निर्वाण

 

यह पोस्ट भी पढ़े :
Tag- Railway Solved Paper PDF in Hindi, Railway Previous Paper in Hindi PDF, Railway Questions Paper in Hindi PDF, Railway Group D Exam GK, Railway Group D Model Paper 2018, Group D Practice Set 2018 in Hindi PDF, Railway Group D Exam Special GK GS 2018 in Hindi PDF. Group D Most Important General Knowledge, General Science Question Answer 2018 For Railway Group D Exam, Last 10 Year Previous Repeated Question For Group D Exams 2018 in Hindi PDF.

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

  1. I read the questions of your General Knowledge it is very helpful and also useful. If you need more questions related to General Knowledge, you can visit this gkexams site.
    www.gkexams.com


    ReplyDelete
  2. the ministry of education is published the xi class admission result on the official website at- xiclassadmission.gov.bd admission result

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।

Top Post Ad

Below Post Ad