Type Here to Get Search Results !

राजस्थान अर्थव्यवस्था के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर


राजस्थान अर्थव्यवस्था के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

राजस्थान की अर्थव्यवस्था - राजस्थान अर्थव्यवस्था (Rajasthan Economy) की मुख्य विशेषताएं के साथ राजस्थान अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वूपर्ण 100 प्रश्न उत्तर हम यहां आपको उपलब्ध करा रहे है। यह सभी प्रश्न राजस्थान सरकार की आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं विशेषकर राजस्थान शिक्षक भर्ती, आर. टेट, आर.ए.एस./आर.टी.एस., आरएसआरटीसी एलडीसी, आरएसआरटीसी चालक-परिचालक, ए.ई.एन., एल.डी.सी., राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, पुलिस निरीक्षण, जेल प्रहरी, वनरक्षक, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम सेवक, पटवारी, बी.एड., RPSC, बी.एस.टी.सी., लैब टैक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, लेखाकार आदि के लिए रामबाण सिद्ध होगें। इसके रटे बिना किसी भी परीक्षा में न बैठे। तो आइये राजस्थान अर्थव्यवस्था नोट्स को अभी पढ़ डालिये।

1.     सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रणाली के तहत् राजस्थान में 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशन भोगियों को प्रति माह कितनी राशि मिलती है? – 750 रुपये

2.     1973 में रावतभाटा में राजस्थान अणु शक्ति परियोजना की स्थापना किस देश के सहयोग से हुई? कनाडा

3.      2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में महिलाओं की साक्षरता दर कितनी है?– 52.66 प्रतिशत

4.     2011 में यूनाइटेड स्टेट्स को राजस्थान से निर्यात किये जाने वाले प्रमाणित ऑर्गेनिक फूड का पहला प्रेषण किस कंपनी द्वारा किया गया? – मोरारका ऑर्गेनिक फूड्स

5.     21 संस्थापक सदस्यों की मदद से राजस्थान एक्सपोर्टर फेडरेशन कब गठित किया गया? – 1988

6.     50 मेगावाट की एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना किस राज्य में कार्यान्वित है? राजस्थान

7.     राजस्थान सडक़ परिवहन निगम का निगमन किस वर्ष हुआ था? – 1 अक्टूबर, 1964

8.     अंत्योदय योजना किसके द्वारा लागू की गई थी? – भैंरोसिंह शेखावत

9.     अगरबती, स्टिक बनाने में मुख्यत: कौनसी लकड़ी उपयोग में ली जाती है? बांस

10.आर.एफ.सी. का आशय हैं? – राजस्थान वित्त निगम

11.सूखा प्रभावित क्षेत्र कार्यक्रम राजस्थान के कितने जिलों में चलाया जा रहा है? – 11

12.एच.पी.सी.एल. राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के रिफाइनरी-सह-पैट्रोकैमिकल संकुल का शिलान्यास कब, कहां और किसके द्वारा किया गया? – 22 सितंबर, 2013 को पचपदरा, जिला बाड़मेर में श्रीमती सोनिया गांधी ने

13.किस औद्योगिक क्षेत्र कोजापानी जोनके नाम से जाना जाता है? – नीमराना

14.किस देश ने राजस्थान परमाणु शक्ति संयंत्र स्थापित करने में सहयोग दिया? कनाडा

15. किस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति के निर्धनतम तथा मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों के लिए नि:शुल्क मकान उपलब्ध कराना है? – इंदिरा आवास योजना

16.किस योजना के अंतर्गत जो महिलाएं दो दिन के लिए अस्पताल में दाखिल होती है, उन्हें दिन में चार समय पौष्टिक भोजन दिया जाता है? – कलेवा योजना

17.किस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को उनके द्वारा किये जाने वाले खर्च के बोझ को कम करने के उद्देश्य से नगद सहायता दी जाती है? – जननी सुरक्षा योजना

18.केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग शोध संस्थान स्थित है? – पिलानी (झुंझनूं) में

19. कैयर्न इंडिया द्वारा किस क्षेत्र में मुख्य तेल क्षेत्र संचालित किये जाते है? – बाड़मेर

20.कौनसा केंद्रीय लोक उपक्रम राजस्थान में रिफाइनरी स्थापित करने जा रहा है? एच.पी.सी.एल.

21. कौनसा खनिज उर्वरकों के उत्पादन में काम में लिया जाता है? जिप्सम

22.कौनसा शहरतलवारनिर्माण के लिए प्रसिद्ध है? – सिरोही

23.कौनसी बाहरी एजेंसी दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना के लिए वित्तीय मदद प्रदान कर रही है? – जापान सरकार

24.स्मार्ट कार्ड किस योजना के तहत जारी किए जा रहे हैं? – राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना

25.खस का उत्पादन मुख्य रूप से किस जिले में किया जाता है? टोंक

26. खस घास निष्कर्षण का उपयोग किस उद्योग के लिए किया जाता है? इत्र उत्पादन

27. गलीचा निर्माण हेतु प्रसिद्ध है? जयपुर

28.जयपुर जिले में मानपुरा-मांचेड़ी को विकसित किया गया है? – लेदर (चमड़ा) कॉम्पलेक्स के रूप में

29.जीनगरी कला का संबंध है? – कपड़ों की रंगाई की कला से

30. टायर ट्यूब बनाने का राज्य का सबसे बड़ा कारखाना कहां स्थित है? – कांकरोली (राजसमंद)

31.तारकशी के जेवर के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है? नाथद्वारा

32. दानपुर सुपर थर्मल पॉवर परियोजना स्थित है? बांसवाड़ा में

33.हिंदुस्तान सांभर साल्ट्स किसके द्वारा संचालित है? – केंद्रीय सरकार

34.नरेगा योजना का प्रारंभ कब हुआ था? – 2 फरवरी, 2006

35. नि:शुल्क जेनेरिक दवाइयों का वितरण प्रारंभ करने वाला पहला भारतीय राज्य कौनसा है? – राजस्थान

36.निकटतम अनुमान के अनुसार राजस्थान में लगभग कितने पेंशनरों को राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है? – 14 लाख

37.पेट्रोलियम के उत्पादन में देश में राजस्थान का कौनसा स्थान है? दूसरा

38.प्रसिद्धबादला’ (वाटर बोटल) राजस्थान के किस शहर से संबंधित है? – जोधपुर

39.प्रसिद्ध मसूरिया साड़ी बनाने वाला प्रमुख केंद्र है? – कैथून (कोटा)

40.प्रसिद्ध सार्वजनिक पार्क कंपनी बाग (शिमला) कहां स्थित है? अलवर

41.बजाज उद्योग समूह के संस्थापक जमनालाल बजाज मूलत: राजस्थान के किस जिले से थे? सीकर

42.बालिका समृद्धि योजना राजस्थान में किस विभाग द्वारा चलायी जा रही है? – पंचायती राज विभाग

43.बैंक ऑफ राजस्थान का भारत के एक अग्रणी बैंक के साथ विलयन को अंतत: किसने अनुमोदित किया था? भारतीय रिजर्व बैंक

44.भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का प्राथमिक उद्देश्य क्या है? – महानरेगा के अंतर्गत अधिकारों का प्रयोग करने के लिए नागरिकों को सुविधाएं और समर्थन प्रदान करना

45.भारत सरकार कीमहानरेगायोजना किस क्षेत्र से संबंधित है? रोजगार

46.महिंद्रा समूह द्वारा राजस्थान में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) किस शहर में स्थापित किया गया है? जयपुर

47.मिट्टी के खिलौनों से जुड़ा प्रसिद्ध स्थल है? – मोलेला

48.मुख्यमंत्री बालिका संबल योजना का शुभारंभ जोधपुर में कब हुआ था? – 2007 में

49.रघुराम राजन को रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान राज्य को माना गया है? कम विकसित राज्य

50.राजस्थान का एकमात्र परमाणु विद्युत गृह स्थित है? – रावतभाटा (चित्तौडग़ढ़)


51. राजस्थान का कौनसा जिला कपड़ा उत्पादन उद्योग के लिए जाना जाता है? – भीलवाड़ा

52.राजस्थान का पहला निर्यात प्रोत्साहन औद्योगिक पार्क कहां विकसित किया गया? – सीतापुरा (जयपुर)

53. राजस्थान का पहला सीमेंट संयंत्र कहां स्थापित किया गया था? – लाखेरी (बूंदी)

54.राजस्थान का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है? भीलवाड़ा

55.राजस्थान किस खनिज उत्पादन में प्रथम है? तांबा

56.राजस्थान की पहली औद्योगिक नीति किस वर्षा में अपनाई गई? – 1978

57. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का संयंत्र राजस्थान के किस जिले में है? – उदयपुर

58.राजस्थान की बारहवीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को अधिकतम राशि आवंटित की गई है? ऊर्जा

59.राजस्थान की हस्तशिल्प वस्तुओं को राजस्थान लघु उद्योग निगम किस ब्रांड नाम से विपणन करता है? राजस्थानी

60.राजस्थान के किस जिले में कांच उद्योग स्थापित हुआ है?धौलपुर

61.राजस्थान के किस स्थान पर हैण्ड ब्लॉक प्रिंटिंग एवं क्राफ्ट के लिए प्रथम टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन किया गया? जयपुर

62.राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में रेलवे कोट संयंत्र स्थापित किया जायेगा? – भीलवाड़ा-गुलाबपुरा

63. राजस्थान के जीडीपी में किस क्षेत्र का प्राथमिक योगदान है? – सेवाएं

64.राजस्थान के भिवाड़ी जिले में स्थित कहरानी किसलिए सुर्खियों में था? – सेंट गोबेन ग्लास फैक्ट्री (फ्रांस) की इकाई की स्थापना के कारण

65.सार्वजनिक क्षेत्र में नमक बनाने का कार्य कहां होता है? डीडवाना, सांभर

66.राजस्थान मेंमुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजनाकब से लागू हुई? – 1 अप्रैल, 2013

67.राजस्थान में अमृता सोसायटी का मुख्य उद्देश्य है? – महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को विपणन के अवसर उपलब्ध करवाना

68.राजस्थान में इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र कहां स्थापित किया गया है? कोटा में

69.राजस्थान में कौनसा स्थाननमदाके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है? टोंक

70.राजस्थान में जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत कब हुई? – 12 सितंबर, 2011

71.राजस्थान में टायर-ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना स्थित है? कांकरोली में

72.राजस्थान में निर्धनता उन्मूलन की आरंभ की गई नवीनतम योजना है? – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी स्कीम

73.राजस्थान में प्रथम सरकारी सहकारी समिति की स्थापना कब हुई? – 1905

74.राजस्थान में प्रथम सूती वस्त्र मिल की स्थापना की गई। ब्यावर

75. राजस्थान में लाख उद्योग का प्रमुख केंद्र है? – जयपुर उदयपुर

76.राजस्थान में वनस्पति घी उद्योग का प्रथम कारखाना कहां खोला गया था? भीलवाड़ा में

77.हाथी सफारी कौनसे स्थान पर उपलब्ध है? आमेर

78.राजस्थान में सभी जिलों में महत्वाकांक्षी जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम कब शुरू किया गया था? – 12 सितंबर, 2011

79.राजस्थान में सहकारिता आंदोलन की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी? – 1904 में

80.राजस्थान में सीमेंट उत्पादन में प्रमुख जिले हैं? चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़ एवं बांसवाड़ा

81.राजस्थान राज्य में किस दिनखाद्य सुरक्षा योजनाका शुभारंभ किया गया था? – 2 अक्टूबर, 2013

82.राजस्थान राज्य में पहले रिफाइनरी-सह-पेट्रोकैमिकल कॉम्लेक्स का निर्माण राजस्थान सरकार द्वारा किस पेट्रोलियम कंपनी के सहयोग से किया जा रहा है? एचपीसीएल

83.राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ (राजफैड) का मुख्य कार्य है? भूमि के बदले किसानों को अल्पकालीन, मध्यकालीन दीर्घकालीन ऋण प्रदान करना।

84.राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम लि. की स्थापना कब की गई? – 1984

85.राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब हुई? – 1955

86.राजस्थान सरकार ने किस शहर में .टी.एम. (ऑटोमेटिक टेलर मशीन) बनाने का कारखाना लगाने की घोषणा की है? जयपुर

87.राजस्थान सरकार ने बिजली उत्पादन की किस विधि का उपयोग करके दूरस्थ रेगिस्तानी इलाकों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने का फैसला किया है? सौर ऊर्जा संयंत्र

88.राज्य का कौनसा शहर राष्ट्रीय विरासत शहर विकास एवं संवद्र्धन योजना में शामिल हुआ? अजमेर

89.राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की सुविधा प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार की नोडल एजेंसी के रूप में कौनसी संस्था कार्य कर रही हैं? ब्यूरो ऑफ इंवेस्टमेंट प्रमोशन

90.राज्य में कांच उद्योग का प्रमुख केंद्र कहां है? धौलपुर

91.राज्य सरकार ने निर्माण श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर सहायता राशि 75000 रु. से बढ़ाकर कितनी कर दी है? – 5 लाख रु.

92.सिमको प्राथमिक रूप से रेलवे वैगन के निर्माण के व्यवसाय में 1957 तो लगी हुई है। राजस्थान में इसका कारखाना कहां स्थित है? – भरतपुर

93.राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत राजस्थान में प्रारंभ की गई खाद्यान्न सुरक्षा योजना में जनसंख्या सम्मिलित होगी? – 4.64 करोड़

94.राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ राजस्थान में कब एवं कहां किया गया? – 30 मई, 2005 जयपुर

95.रिसर्जेंट राजस्थान का संबंध है? व्यापारिक निवेश से

96.रीको ने कृषि आधारित उद्योगों के विकास के लिए चार कृषि खाद्य पार्क विकसित किये है, ये हैं? जयपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर

97.वर्तमान हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का पूर्ववर्ती नाम क्या था? मेटल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया

98.विकलांग व्यक्तियों को रोजगार का अवसर देने के लिए कौनसी योजना है? विश्वास योजना

99.विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क है? बड़ला (जोधपुर)

100.             राजस्थान परमाणु शक्ति स्टेशन की पांचवीं इकाई कितने दिन बिना रुके चलने के कारण विश्व की दूसरी सबसे लम्बे समय तक चलने वाली परमाणु भट्टी बन गई है? – 739 दिन



राजस्थान GK पर इन्हें भी पढ़े

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad