Type Here to Get Search Results !

राजस्थान का भूगोल से संबंधित 100 प्रश्न उत्तर


राजस्थान का भूगोल से संबंधित 100 प्रश्न उत्तर

राजस्थान भूगोल - राजस्थान का भूगोल (Rajasthan Geography) सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वूपर्ण 100 प्रश्नोत्तरी हम यहां आपको उपलब्ध करा रहे है। अगर आप राजस्थान राज्य की शिक्षक भर्ती, आर. टेट, आरएएस/आरटीएस, आरएसआरटीसी एलडीसी, आरएसआरटीसी चालक-परिचालक, एईएन, एलडीसी, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल, RPSC, पुलिस निरीक्षण, जेल प्रहरी, वनरक्षक, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम सेवक, पटवारी, बीएड, बीएसटीसी, लैब टैक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, लेखाकार आदि किसी भी भर्ती परीक्षा में बैठ रहे है तो इन्हें पूरी तरह रट ले। क्योंकि अक्सर यही सवाल पूछे जा रहे है। तो आइये राजस्थान भूगोल GK के उपयोगी नोट्स अभी रट डाले।
  
1.     राजस्थान की सर्वाधिक लंबी सीमा किस राज्य में मिलती है? मध्य प्रदेश

2.     देश की कितनी बंजर भूमि राजस्थान में है? – 20 प्रतिशत

3.     राजस्थान का कौनसा शहरघंटियों के शहरके रूप में जाना जाता है? झालरापाटन

4.     राजस्थान की भौगोलिक स्थिति है? – 23°3′-30°12-69°30′-78°17 अक्षांश

5.     अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है? बांडी

6.     अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और कोटा में से किस एक जिले को बीसलपुर बांध के पेयजल को आपूर्ति होती है? अजमेर

7.      ‘झीलों की नगरीके नाम से प्रख्यात शहर कौनसा है? उदयपुर

8.     राजस्थान का सबसे गर्म स्थान है? चूरू

9.     अरावली पर्वत शृंखला की दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौन सी है? – सेर

10.अर्थूणा राजस्थान के किस जिले में स्थित है? बांसवाड़ा

11.आनासागर झील स्थित है? – अजमेर

12.आनासागर, उम्मेदसागर, कोलायत और पचपदरा में से कौनसी एक झील खारे पानी की है? पचपदरा

13.आहू एवं परवन नदियां किसकी नदियां हैं? – कालीसिंध

14.इंदिरा गांधी नहर का उद्गम स्थल कहां है? – हरिके बैराज

15.उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है? अलवर

16.पवन ऊर्जा, बायोगैस, सौर ऊर्जा और तापीय ऊर्जा में से कौनसा एक ऊर्जा स्रोत ग्रामीण राजस्थान में अधिक है? – सौर ऊर्जा

17.राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा (मावठ) किन कारणों से होती है? पश्चिमी विक्षोभ के कारण

18.राजस्थान का क्षेत्रफल है? – 3,42,239 वर्ग किमी

19. किस जिले की सीमा अधिकतम जिलों को स्पर्श करती है? – पाली

20.कौनसा शहर राजस्थान का मेनचेस्टर कहा जाता है? भीलवाड़ा

21.राजस्थान के जुलाई माह के वायुदाब मानचित्र में 999 मिलीबार रेखा किन-किन जिलों से होकर गुजरती है? – जालौर, पाली, अजमेर एवं टोंक

22.कौनसा बेसिन थार-मरुस्थल में स्थित है? गोडवाड़ बेसिन

23.1000 मिलीबार की समदाब रेखा जुलाई माह में गुजरती है? – सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ से

24.कौनसा राज्य राजस्थान के साथ सबसे छोटी अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाता है? पंजाब

25.कौन-सा राज्य/देश राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर तथा श्रीगंगानगर जिलों से लगा हुआ है? पाकिस्तान

26.राजस्थान में मरुस्थलीकरण का सबसे बड़ा कारण है? – वनोन्मूलन

27.कौन-सी संस्था राजस्थान में गैर पारंपरिक ऊर्जा के उत्पादन को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है? – राजस्थान ऊर्जा निगम

28.कौनसे स्थानों पर भारत की मुख्य तांबा खदानें हैं? – राजस्थान में खेतड़ी एवं दरीबा क्षेत्र

29.क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान का सबसे विशाल भौतिक प्रदेश कौनसा है? पश्चिमी रेतीला मैदान

30.खड़ीन सिंचाई पद्धति लोकप्रिय है? – जैसलमेर

31.खारे पानी की झील है? – डीडवाना झील (नागौर)

32.राजस्थान राज्य की दक्षिणी भू-भाग क्या कहलाता है? वागड़

33.गंगनहर ने किस जिले के शुष्क भागों की फलों के उद्यान खाद्यान्न भंडार में बदल दिया है? श्रीगंगानगर

34.राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है? जयसमंद

35.चंबल परियोजना से जुड़े राज्य हैं? – राजस्थान और मध्य प्रदेश

36.राजस्थान में शीतकाल में वर्षा करने वाले विक्षोभों की उत्पत्ति होती है? भूमध्य सागर एवं कैस्पियन सागर से

37. चूलिया जल प्रपात स्थित है? – चंबल नदी पर

38. राजस्थान में कौनसी झील नमक उत्पादन में अग्रणी है? सांभर

39.राजस्थान में सिंचाई तंत्र में कृषि-वन-उद्यान प्रणाली अध्ययन का प्रमुख केंद्र है? – बीकानेर क्षेत्र

40.राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई थी? वर्ष 2011 में

41.वह शहर कौनसा है जहां राजस्थान की प्रथम मेट्रो रेल परियोजना कार्य प्रारंभ किया गया है? जयपुर

42.राजस्थान में प्रमुख अभ्रक उत्पादक जिले हैं? – अजमेर, भीलवाड़ा और जयपुर

43.झामर कोटड़ा राजस्थान में किस खनिज हेतु प्रसिद्ध है? रॉक फास्फेट

44.डबोक हवाई अड्डा स्थित है? – उदयपुर में

45.डूंगरपुर से शुरू होने वाली रेलवे लाइन राजस्थान के दक्षिणी भाग को किस बड़े रेलवे स्टेशन से जोड़ देगी? – रतलाम (मध्य प्रदेश)

46.राजस्थान में प्रथम सौर पार्क (सोलर पार्क) की स्थापना कहां की गई है? – बड़ला (जोधपुर)

47.थार मरुस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है? – राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा

48.दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कोरिडोर प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में विकसित किया जा रहा है? खुशखेड़ा-भिवाड़ी तथा नीमराना को

49. राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहां पर स्थित है? धौलपुर

50.नक्की झील किस जिले में स्थित है? – सिरोही

51.नमक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध रही रैवास झील किस जिले में है? सीकर

52.नर्मदा परियोजना किनका साझा प्रयास है? मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र

53.नर्मदा परियोजना से पानी मिलता है? – जालौर बाड़मेर को

54.राजस्थान में कौनसा एक जिला घग्घर मैदान का भाग है? – श्रीगंगानगर

55.परवन परियोजना किस जिले में स्थित है? चूरू

56.पर्यटन की दृष्टि सेस्वर्णिम त्रिभुज’ (गोल्डन ट्रायंगल) किसे कहा जाता है? जयपुर-आगरा-दिल्ली

57.पर्यटन से संबंधित स्वर्णिम त्रिभुज में शामिल हैं? दिल्ली-आगरा-जयपुर

58.पांचना सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है? करौली

59.पुरवइया (पुरवाई) कौन सी हवा है? – बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवा

60.बखतरी वस्त्र क्या है? – ग्रामीण क्षेत्र में पुरुषों के शरीर के ऊपरी भाग में पहना जाने वाला वस्त्र।

61.बनाम, चंबल, लूणी और राजसमंद में से कौनसा एक असंगत है? रामसमंद

62.राजस्थान के पश्चिमी भाग में तापमान की अतिशयता का मुख्य कारण क्या है?– धरातल का स्वभाव

63.बरसिंगसर ताप विद्युत गृह स्थित है? – बीकानेर में

64.राष्ट्रीय मरु उद्यान राजस्थान में कहां स्थित है? जैसलमेर

65. राजस्थान नगर परियोजना के योजनाकार कौन थे? – कंवरसेन

66.बाड़मेर-सांचोर क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है? पेट्रोलियम

67.बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौन सी है? कोई नदी नहीं

68.बीसलपुर परियोजना किस नदी से संबंधित है? बनास नदी

69.राजस्थान में सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत गृह स्थित हैंहै? – छबड़ा सूरतगढ़ में

70.भारत का पहला परमाणु परीक्षण कहां किया गया? – पोकरण (जैसलमेर)

71.भारत के क्षेत्रफल एवं जनसंख्या में राजस्थान का कितना प्रतिशत है? – क्रमश: 10.4 प्रतिशत और 5.67 प्रतिशत

72.भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहां पर स्थित है? – डेगाना

73.भीमसागर सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है? – झालावाड़

74.भैंसरोडग़ढ़ वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है? चित्तौडग़ढ़

75.मकराना में मिलने वाले विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की किस्म क्या है? केल्साइट

76.राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौनसा है? उदयपुर

77. राजस्थान की दक्षिणी-पूर्वी सीमा पर स्थित पड़ोसी राज्य का नाम है? मध्य प्रदेश

78. राजस्थान के किस जिले में भैंसरोडग़ढ़ स्थित है? चित्तौडग़ढ़

79.मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? जैसलमेर

80.मरुस्थलीय क्षेत्र में विशिष्ट लवण झीलों को स्थानीय भाषा में कहा जाता है? डांड

81.मानसी, वाकल और सोम नदियां किस वन्य जीव अभयारण्य से गुजरती है? – फुलवारी की नाल

82.मुकुंदवाड़ा की पहाडिय़ां किन जिलों में स्थित है? – कोटा-झालावाड़

83.राजस्थान की औसत वार्षिक वर्षा है? – 57.51 सेमी.

84.मेनाल जल प्रापत किस पठार पर स्थित है? ऊपरमाल

85.मेवाड़ के प्रयाग के रूप से विख्यात मातृकुण्डिया किस जिले में स्थित है? चित्तौडग़ढ़

86.राजसमंद (राजसमुद्र) झील का निर्माण किस नदी पर हुआ है? गोमती

87.राजस्थान का अधिकांश भाग किस रेखा के उत्तर में स्थित है? कर्क रेखा

88.सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले से संबंधित है? डूंगरपुर

89.राजस्थान के नाथरा-की-पाल क्षेत्र में कौन सा खनिज पाया जाता है? लोह अयस्क

90.राजस्थान का प्रथम रोप-वे किस जिले में हैं? जालौर में

91.राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग किसके बराबर है? जर्मनी

92.राजस्थान का टैक्सटाइल शहर है? भीलवाड़ा

93.राजस्थान के दो जिले जो सर्वाधिक वन क्षेत्र रखते हैं? – सिरोही एवं उदयपुर

94.राजस्थान मेंझामरकोटड़ाक्षेत्र किस खनिज से संबंधित है? रॉक फास्फेट

95.राजस्थान मेंबृहत सीमांत भ्रंशफैला है? बूंदी-सवाई माधोपुर की पहाडिय़ों के सहारे

96.राजस्थान की पहली पवन ऊर्जा परियोजना कहां स्थापित हुई? अमरसागर

97.राजस्थान में 15,000 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्रफल वाले जिलों की संख्या है? – 6

98.राजस्थान में उत्तम किस्म के लिग्नाइट कोयले का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है? पलाना

99.राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है? – 6

100.             राजस्थान के किस जिले कतो कांठल के नाम से जाना जाता है? प्रतापगढ़
  


राजस्थान GK पर इन्हें भी पढ़े

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad