Type Here to Get Search Results !

खेलजगत करेंट अफेयर्स जून 2018 एक नज़र में [With PDF]

Top Post Ad


खेलजगत करेंट अफेयर्स जून 2018 एक नज़र में

1.     वह टीम जिसने वर्ष 2018 का थॉमस कप बैडमिंटन खिताब जीता है- चीन

2.     आईपीएल-11 में सर्वाधिक 37 छक्के लगाने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के जिस विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ सीज़न' का खिताब जीत लिया हैऋषभ पंत

3.      चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में जितने मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं-150 मैच

4.     जिस देश की रग्बी बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए सिया कोलिसी को राष्ट्रीय टीम स्प्रिंगबॉक्स का कप्तान बनाया हैदक्षिण अफ्रीका

5.     इस खिलाड़ी को हाल ही में आईपीएल 2018 के इमर्जिंग प्लेयर के रूप में सम्मानित किया गया – ऋषभ पंत

6.     भारत के जिस दिग्गज डिस्कस थ्रोअर एथलीट ने 30 मई 2018 को एथलेटिक्स से संन्यास की घोषणा कर दीविकास गौड़ा

7.      हाल ही में जिस भारतीय वेटलिफ्टर के डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया हैसंजीता चानू

8.     न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने 02 जून 2018 को जितने साल बाद रग्बी मैच खेला-18 साल

9.      दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ ईयर के रूप में जिसे नामित किया गयाकगिसो रबाडा

10.फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाले ऐथलीटों की सूची में जिस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी करीब 161 करोड़ रुपये के साथ 83वें नंबर पर हैंविराट कोहली


11.जिस क्षेत्रीय क्रिकेट संघ को हाल ही में बीसीसीआई का 'सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन पुरस्कार' मिला हैदिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन

12.बीसीसीआई ने जिस भारतीय खिलाड़ी को दो सीज़न (2016-17 और 2017-18) में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'बेस्ट इंटरनैशनल क्रिकेटर' चुना हैविराट कोहली

13.गावित मुरली कुमार ने गौडेन स्पाइक प्रतियोगिता में पुरुषों की 10,000 मीटर की दौड़ में जो पदक जीता हैस्वर्ण पदक

14.भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच का नाम जिनकी शिकायत पर SAI ने क्षेत्रीय केंद्रों में अधिक औचक निरीक्षण करने का आदेश जारी किया – हरेन्द्र सिंह

15.इस महिला खिलाड़ी ने महिला एकल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2018 जीता है सिमोना हालेप

16.इस देश की महिला क्रिकेट टीम ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाया है – न्यूज़ीलैंड

17.वह खिलाड़ी जिसने फ्रेंच ओपन टेनिस ख़िताब जीता है – राफेल नडाल

18.भारत ने जिस देश को हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल खिताब -2018 जीताकेन्या

19.जिस एशियाई देश में एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 आयोजित किया गया- जापान

20.भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अब तक इतने गोल दागकर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के रिकॉर्ड की बराबरी की 64

21.जर्मनी में जारी जूनियर निशानेबाज़ी विश्व कप में भारत के सौरभ चौधरी ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाकर जितने मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीत लिया है-10 मीटर

22. वह देश जहां की महिलाओं ने 39 वर्ष बाद स्टेडियम में बैठकर मैच देखा – ईरान

23. जिसने फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स-2018 का खिताब जीतालुईस हेमिल्टन

24.भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बनने वाले खिलाड़ी का क्या नाम हैआर. प्रागनानांधा

25.विश्व की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला जो बन गई हैंसंगीता बहल

Below Post Ad

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.