BPSC 2018: 63वीं प्री परीक्षा का हल प्रश्न पत्र
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
ने 63वीं प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा 1
जुलाई 2018 को आयोजित की थी। जिसमें कुल 150
Questions पूछे गये थे। इन
सभी प्रश्नों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं (National and
International Current events), सामान्य विज्ञान (General
Science), भारत का इतिहास और बिहार के इतिहास,
बिहार के सामान्य भूगोल, भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
(Indian National Movement) और सामान्य मानसिक क्षमता (General
Mental Ability) सहित गणित के सवाल पूछे गए थे। जिन
सभी प्रश्नों को आपकी सुविधा के लिए एक लाइन के रूप में दिया जा रहा हूं। ताकि यही
प्रश्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी काम आ सकें। BPSC 63rd
Pre Solved Questions Paper with Answer Hindi PDF Download.
BPSC 63वीं प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा के
प्रश्न का हल –
1.
स्वामी
सहजानन्द सरस्वती ने
एक पत्रिका का
प्रकाशन किया, जिसका
नाम क्या था?
– हुंकार
2.
पटना
में वर्ष 1913 में अनुशीलन
समिति की एक
शाखा की स्थापना
किसने की? – सचीन्द्रनाथ सान्याल
3.
स्वामी
सहजानन्द सरस्वती, श्रीकृष्ण
सिंह, मोहम्मद जुबैर
और केएन सिंह
इनमें से वर्ष
1922-23 में
मुंगेर में किसान
सभा का गठन
किसने किया? – इनमें से कोई नहीं
4.
वर्ष
1934 में बनी बिहार
सोशलिस्ट पार्टी के
सचिव कौन थे?
– जयप्रकाश नारायण
5.
एएन
सिन्हा, राजेन्द्र प्रसाद,
जगजीवन राम और
श्यामनन्दन प्रसाद मिश्रा
इनमें से बिहार
से भारतीय संविधान
सभा के सदस्य
कौन थे? – इनमें से कोई नहीं
6.
बिहार
में वर्ष 1937 में गठित
प्रथम भारतीय मन्त्रिमण्डल
का नेतृत्व किसने
किया? – मोहम्मद युनूस
7.
राजेन्द्र
प्रसाद ने किसी
पाकिस्तान का जन्मदाता
माना है? – लॉर्ड मिण्टो
8.
भारत
छोड़ो आन्दोलन, साइमन
आयोग-विरोधी रैली,
चम्पारण सत्याग्रह और
भारत की स्वतन्त्रता
के अवसर पर
इनमें से किसके
दौरान पटना का
गांधी मैदान के
रूप में नामकरण
कब किया गया?
– इनमें से कोई नहीं
9.
फिरोजशाह
मेहता, केटी तैलंग,
डब्ल्यूसी बनर्जी और
तैयबजी इनमें से
बम्बई प्रेसीडेन्सी एसोसिएशन
की स्थापना किसने
की? – इनमें से कोई नहीं
10.इम्पीरियल कैडेट
कॉर्प्स की स्थापना
किसने की? – लॉर्ड कर्जन
11.बंगाल विभाजन
की घोषण कब
की गई? – 19 जुलाई, 1905 में
12.कर्नल वाइली
की हत्या के
आरोप में किसे
मृत्युदण्ड दिया गया?
– मदनलाल धींगरा
13.भारतीय उच्चायुक्त
के पद का
किस अधिनियम से
सृजन हुआ? – भारत सरकार अधिनियम, 1919
14.प्रथम, द्वितीय,
तृतीय और सभी
में भाग लिया
इनमें से भारतीय
राष्ट्रीय कांग्रेस ने
किस गोलमेज सम्मेलन
में भाग नहीं
लिया? – इनमें से कोई नहीं
15.महात्मा गांधी
के भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस के किस
अधिवेशन की अध्यक्षता
की? – 1924
16.पेथिक लॉरेन्स,
वेवेल, स्टैफोर्ड क्रिप्स
और एवी एलेक्जेण्डर
इनमें से कौन
कैबिनेट मिशन के
सदस्य नहीं थे?
– वेवेल
17.'नाउ ऑर
नेवर' पैम्फ्लेट किसने
लिखा? – रहमत अली
18.'सती' को
गैर कानूनी किसकने
घोषित किया? – विलियम बेण्टिक
19.
पंजाब भूमि हस्तान्तरण
अधिनियम कब पारित
किया गया? – वर्ष 1900
20.राज्य विभाग
की स्थापना किसकी
अध्यक्षता में की
गई? – सरदार पटेल
21.एक संख्या
को 342 से भाग
करने पर शेषफल
47 मिलता है। यदि
उसी संख्या को
19 से भाग किया
जाए, जो शेषफल
क्या होगा? – 9
22.एक व्यक्ति
अपनी आय का
66 2/3% खर्च
करता है और
रु. 1200 प्रति महीना
बचा लेेता है।
उसका मासिक खर्च
है कितना होगा?
– रु. 2400
23.एक व्यक्ति
एक वस्तु को
एक निश्चित दाम
पर बेचकर 20% लाभ प्राप्त
करता है। यदि
वह उसे दोगुने
दाम पर बेचता
है, तो उसका
लाभ प्रतिशत कितना
होगा? – 140%
24.10
महिलाएं किसी काम
को 7 दिन में
पूरा करती हैं
और उसी काम
को 10 बच्चे 14 दिन में
पूरा करते हैं।
5 महिलाएं व 10 बच्चे उस
काम को पूरा
करने में कितने
दिन लगाएंगे? – 7
25.11
और 90 के बीच
में कितनी संख्या
हैं, जो 7 से
भाग हो जाती
हैं? – 11
26.एक व्यक्ति
स्थिर पानी में
7 1/2 किमी
प्रति घण्टा से
नौकायन कर सकता
है। यदि 1 1/2 किमी प्रति
घण्टा की गति
से बहती हुई
नदी में किसी
स्थान पर पहुंचने
और वापिस आने
के लिए उसे
50 मिनट लगते हों,
तो उस स्थान
की दूरी कितनी
है? – 3 किमी
27.एक राशि
चक्रवृद्धि ब्याज की
दर से 2 वर्ष
में रु. 4624 तथा 3 वर्ष
में रु. 4913 हो जाती
है, राशि है
: रु. 4096
28.एक व्यक्ति
रु. 20 मूल्य के
शेयर 9% लाभांश अदा
करके खरीदता है।
वह अपने धन
पर 12% ब्याज चाहता
है। प्रति शेयर
का बाजार भाव
कितना है? – रु. 15
29.गणित का
प्रश्न – उत्तर 33 1/3%
30.एक व्यापार
में A रु. 76000 का निवेश
करता है। कुछ
माह पश्चात उससे
B कुल लाभ को
2 : 1 के अनुपात में
उनमें बांटा जाता
है। B कितने माह
के उपरान्त जुड़ा?
– 4
31.घड़ी में
प्रयोग होने वाले
काट्र्ज क्रिस्टल किसके
होते हैं? – सिलिकन डाइऑक्साइड
32.ब्रोमीन कैसी
होती है? – लाल द्रव
33.वैल्डिंग में
प्रयोग होने वाली
गैसें कौन-सी
हैं? – हाइड्रोजन तथा ऐसीटिलीन
34.गैल्वेनाइज्ड लोहे
के पाइप पर
किसकी परत होती
है? – जस्ते की
35.दृश्य स्पेक्ट्रम
के तरंगदैर्ध्य की
सीमा कितनी है?
– 3900Å-7600Å
36.कपड़े साफ
करने में प्रयोग
होने वाला डिटर्जेण्ट
कौन-सा है?
– सल्फोनेट
37.गन्धक, लोहा,
मैगनीशियम और जस्ता
इनमें से वह
तत्व, जो मानव
पसीने के माध्यम
से किससे उत्सर्जित होता
है? – इनमें से कोई नहीं
38.नीला थोथा
रासायनिक रूप किससे
है? – कॉपर सल्फेट
39.एक परमाणु
के केन्द्र का
धनावेशित हिस्सा कौन-सा कहलाता
है? – न्यूक्लियस
40.एक ठोस
के सीधे गैस
में परिवर्तन को
क्या कहते हैं?
– ऊर्ध्वपातन
41.मानव तन्त्र
में इन्सुलित किसका
चयापचय (मेटाबोलिज्म) नियन्त्रित
करता है? – कार्बोहाइड्रेट
42.पेनिसिलिन, ऐस्पिरिन,
पैरासीटामोल और सल्फाडायाजीन
इनमें से ऐण्टिबायोटिक
कौन है? – इनमें से कोई नहीं
43.गेहूं, जौ,
चावल और मक्का
इनमें से किसमें
सबसे अधिक कार्बोहाइड्रेट
है? – चावल
44.सोना, चांदी,
पारा और प्लेटिनम
इनमें से सबसे
भारी धातु कौन-सी है?
– प्लेटिनम
45.स्टेनलेस स्टील
एक किसकी मिश्र
धातु है? – लोहे और क्रोमियम की
46.टूटी हुई
हड्डियों की रक्षा
के लिए प्लास्टर
ऑफ पेरिस का
प्रयोग होता है।
यह किसका बना
होता है? – जिप्सम
47.एक हाइड्रोकार्बन,
जिसमें कार्बन के
दो परमाणु द्विबन्ध
द्वारा जुड़े हों,
वह कहलाता है?
– ऐल्कीन
48.सिरके का
रासायनिक नाम क्या
है? – ऐसीटिक अम्ल
49.कार की
बैटरी में प्रयोग
होने वाला अम्ल
कौन-सा है?
– सल्फ्यूरिक अम्ल
50.सोडा वार्टर
की बोतल खोलने
पर निकलने वाली
गैस कौन-सी
है? – कार्बन डाइऑक्साइड
51.बेंगलुरू, जयपुर,
इन्दौर और दीव
इन स्मार्ट शहरों
में से कौन-सा दिन
में 100% नवीकरणीय ऊर्जा
पर चलने वाला
भारत का पहला
शहर बन गया
है? – दीव
52.महमूद अबू
जीद ने 2018 युनेस्को/गिलर्मो
कैनो वर्ल्ड प्रेस
फ्रीडम पुरस्कार जीता
है। वह किस
देश से हैं?
– मिस्र
53.द्विपक्षीय सैन्य
अभ्यास 'हरिमौ शक्ति
2018' भारत
और किस देश
के बीच आयोजित
किया गया है?
– मलेशिया
54.किसे केन्द्रीय
मन्त्रालय ने 'उन्नत
भारत अभियान' का
दूसरा संस्करण लॉन्च
किया है? – मानव संसाधन विकास मन्त्रालय
55.गूगल इण्डिया
के सहयोग से
किस केन्द्रीय मन्त्रालय
ने 'इक्रेडिबल इण्डिया'
पर 360° वर्चुअल रिएलिटी
(वीआर) वीडियो लॉन्च
की है? – पर्यटन मन्त्रालय
56.भारत का
पहला राष्ट्रव्यापी ख़ाद्य
राष्ट्रव्यापी खाद्य पुरातत्व
सम्मेलन 'आर्कियोब्रोमा' की
मेजबानी किस शहर
ने की? – मुम्बई
57.वर्ष 2018 विश्व प्रेस
स्वतन्तत्रा सूचकांक (डब्ल्यूपीएफआई)
में भारत की
रैंक क्या है?
– 138वीं
58.किस संस्थान
को पेटेण्ट और
व्यवसायीकरण के लिए
शीर्ष आर एण्ड
डी संस्थान/संगठन'
श्रेणी में वर्ष
2018 राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा
पुरस्कार पुरस्कार से
सम्मानित किया गया
है? – वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद
59.केन्द्रीय सामाजिक
न्याय मन्त्रालय द्वारा
जारी आंकड़ों के
मुताबिक कौन-सा
राज्य सर्वाधिक भिखारियों
वाले राज्य की
सूची में शीर्ष
पर है? – पश्चिम बंगाल
60.100%
सौर-संचालित स्वास्थ्य
केन्द्र वाला कौन-सा जिला
भारत का पहला
जिला बन गया
है? – सूरत
61.
सिडनी में वर्ष
2018 आईएसएसएफ जूनियन शूटिंग
विश्व कप में
पुरुषों की 25 मी रैपिड
फायर पिस्टल स्पर्द्धा
में किस भारतीय
खिलाड़ी ने स्वर्ण
पदक जीता है?
– अनिश भानवाला
62.कामरूप में
गांवों को विकसित
करने के लिए
किस राज्य सरकार
ने एयरपोर्ट अथॉरिटी
ऑफ इण्डिया (एएआई)
के साथ समझौते
पर हस्ताक्षर किए
हैं? – असम
63.किस राज्य
में सुरक्षित पेयजल
के साथ पूरी
तरह से घिरे
हुए आदिवासी आवासों
की सर्वाधिक संख्या
है? – मध्य प्रदेश
64.
किस रॉकेट वाहन
से इसरो ने
जीएसटी-6ए उपग्रह
सफलतापूर्वक लॉन्च किया
है? – जीएसएलवी-एक 08
65.वर्ष 2018 अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस
का विषय क्या
है? – वन और स्थायी शहर
66.मिस्र के
नए राष्ट्रपति के
रूप में कौन
चुने गए हैं?
– अब्दुल फतह अल-सीसी
67.वर्ष 2017 के लिए
प्रतिष्ठित जेसी डैनियल
पुरस्कार के लिए
कौन चुने गए
हैं? – श्रीकुमारन थम्पी
68.भारतीय सेल्यूलर
एसोसिएशन (आईसीए) द्वारा
जारी किए गए
हालिया आंकड़ों के
मुताबिक भारत ने
मोबाइल फोन बनाने
में विश्व में
कौन-सा स्थान
हासिल किया है?
– दूसरा
69.गरीब लड़कियों
के विवाह के
लिए किस राज्य
सरकार ने 'रूपश्री
योजना' शुरू की
है? – पश्चिम बंगाल
70.नीति आयोग
ने 'अटल न्यू
इण्डिया चैलेन्ज' लॉन्च
किया है, जिसके
तहत अभिनव उत्पादों
और समाधानों को
कितनी राशि तक
का अनुदान प्रदान
किया जाएगा? – रु. 1 करोड़
71.ई-कॉमर्स
पर राष्ट्रीय नीति
के लिए फ्रेमवर्क
पर थिंक टैंक
की पहली बैठक
की अध्यक्षता किसने
की? – सुरेश प्रभु
72.बिहार के
मधुबनी, किशनगंज, सीतामढ़ी
और पूर्णिया जिलों
में से कौन-सा जिला
नेपाल के साथ
सीमा साझा नहीं
करता है? – पूर्णिया
73.महाबोधि विहार,
नालन्दा में बौद्ध
मठ, विक्रमशिला मठ
का प्राचीन स्थल
और शेरशाह सूरी
का मकबरा इनमें
से कौन-सा
भारत के बिहार
राज्य में मौजूद
एकमात्र युनेस्को विश्व
धरोहर स्थल है?
– उपरोक्त में से कोई नहीं
74.दक्षिण एशियाई
समुद्र क्षेत्र में
तेल और रासायनिक
प्रदूषण पर सहयोग
के लिए केन्द्रीय
मन्त्रिमण्डल ने भारत
और एसएसीईपी के
बीच समझौता ज्ञापन
(एमओयू) को मंजूरी
दे दी है।
एकएसीईपी क्या है?
– दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम
75.पर्यटन सहयोग
को बढ़ाने के
लिए हाल ही
में किस राज्य
सरकार ने दक्षिण
कोरिया के साथ
समझौता ज्ञापन (एमओयू)
पर हस्ताक्षर किए
हैं? – उत्तर प्रदेश
hello guys very useful information much more gk question come this site https://www.gkexams.com/
ReplyDeleteयह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।