Type Here to Get Search Results !

करेंट अफेयर्स जून 2018 एक नज़र में (Top 225 Questions) PART-1


करेंट अफेयर्स जून 2018 एक नज़र में (Top 225 Questions)

Current Affairs June 2018 in Hindi – करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर -एक पंक्ति में : करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर श्रृंखला के अन्तर्गत हम यहां संघ व राज्य लोक सेवा आयोग, SSC, BANK, RAILWAY एवं अन्य आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए नवीनतम करेंट अफेयर्स (Current Affairs in Hindi Question Answer) पर आधारित महत्वूपर्ण 225 प्रश्न दे रहे है। यह हाल ही में घटित राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, पुरस्कार, चर्चित व्यक्तियों, पुस्तकों, दिवसों और सम्मेलनों आदि पर आधारित है।


1.     स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अपनी जीडीपी का सिर्फ जितने प्रतिशत खर्च करता हैएक प्रतिशत

2.       जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में योग को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार योग आयोग का गठन करेगीहरियाणा

3.      वह देश जिसने महिला चालकों पर से प्रतिबंध हटाकर उन्हें गाड़ी चलाने की अनुमति देने वाला दुनिया का आखिरी देश बन गयासऊदी अरब

4.      जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए सूर्य शक्ति योजना की घोषणा की- गुजरात

5.     वह स्थान जहां 16,000 पेड़ काटने पर उच्च न्यायालय ने 4 जुलाई तक रोक लगा दी – दिल्ली

6.     वह स्थान जहां मूसलाधार बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई और कई कारें जमीन में धंस गई – मुंबई

7.     तुर्की के राष्ट्रपति चुनावों में इन्होने पुनः राष्ट्रपति पद हासिल किया तैयब एर्दोगन

8.     राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में इस लैटिन अमेरिकी देश की यात्रा के दौरान जैव प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा के समझौतों पर हस्ताक्षर किये क्यूबा

9.     वह न्यायाधीश जिसकी रिटायरमेंट के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामलों के आवंटन के लिए नया रोस्टर जारी किया हैजस्टिस जे चेलमेश्वर

10.इनकी अध्यक्षता में मेट्रो रेल प्रणाली के लिए मानक तय करने के लिए एक समिति का गठन किये जाने की घोषणा की गई – . श्रीधरन
11.थाईलैंड में आयोजितआईफा अवॉर्ड्स 2018’ में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी कोमॉमके लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस और जिस ऐक्टर कोहिंदी मीडियमफिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड मिला हैइरफान खान

12.मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने देश में लागू आपातकाल को जितने और महीने के लिए बढ़ा दिया हैतीन महीने

13. जिस राज्य सरकार ने भूमिगत पानी की कमी की जांच करने हेतुपानी बचाओ पैसे कमाओयोजना शुरू की हैपंजाब सरकार

14. वह यूनिवर्सिटी जिसके शोधकर्ताओं द्वारा विश्व का सबसे छोटा कंप्यूटर विकसित किया गया है – मिशिगन यूनिवर्सिटी

15.नौसेना अभ्यासकोआर्डिनेट पेट्रोलका पहला संस्करण भारत और जिस देश के बीच किया जाएगा- बांग्लादेश

16.भारत के इस पड़ोसी देश द्वारा अगले महीने स्वदेश निर्मित उपग्रह का प्रक्षेपण किया जायेगा पाकिस्तान

17.इन्हें बांग्लादेश के नये सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है – जनरल अजीज अहमद

18. सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे की भारत यात्रा के दौरान भारत और सेशेल्स के मध्य किये गये समझौतों की संख्या – छह

19.यूरोजोन के मंत्रियों ने जिस देश में चल रहे वित्तीय संकट के खत्म होने की घोषणा करते हुए कर्ज माफ करने की मंजूरी दे दीग्रीस

20.वह कम्पनी जिसने हाल ही में रत्नागिरी रिफाइनरी विकसित किये जाने के लिए भारत के साथ अनुबंध किया गया है – सऊदी अरामको
21.अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच घरेलू उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के मकसद से ईरान के उद्योग, खनन और व्यापार मंत्रालय ने जितने वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है-1,339

22.'आईफा अवॉर्ड्स 2018' में जिस अभिनेता को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए 'आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया- अनुपम खेर

23.भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा और जितने रुपये तक का दंड देने का प्रावधान किए जाने की सिफारिश की हैदस लाख रुपये

24.केंद्र सरकार ने जितने वान धन केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा हैं-3000

25. जिस क्षेत्र में सिंधु दर्शन महोत्सव मनाया जाता हैलद्दाख

26.वह अमेरिकी संस्था जिसने डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाये गये ट्रेवल बैन को सही करार दिया – अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट

27. विदेश मंत्रालय द्वारा इस नाम से मोबाइल पर पासपोर्ट सेवा आरंभ की गई है – mpassport

28.  भारत का पहला ट्राइबल क्वीन का पुरस्कार जिसे मिलापल्लवी दुरुआ

29.वह देश जो थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन के सर्वेक्षण के अनुसार महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश बन गया है भारत

30.वह राज्य जिसने दीन दयाल जन आवास योजना में संशोधन को मंजूरी प्रदान की – हरियाणा

31.केंद्र सरकार ने यह भत्ते बंद करने का निर्णय लिया है – ओवरटाइम भत्ता

32.अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी अकामाई की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2017 से अप्रैल 2018 के बीच वेब अटैक से सबसे अधिक प्रभावित 10 देशों की सूची में जो देश चौथे पायदान पर रहा- भारत

33.केंद्रीय कैबिनेट ने चंडीखोल (ओडिशा) में 4 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) और पडूर (कर्नाटक) में 2.5 एमएमटी क्षमता वाले जितने सामरिक पेट्रोलियम रिज़र्व बनाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है-2

34.मंत्रिमंडल ने नागर विमानन के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन हस्तााक्षर को मंजूरी दे दीजर्मनी

35.जिस मंत्रालय नेजेलों में महिलाएंनामक रिपोर्ट जारी की हैमहिला और बाल विकास मंत्रालय

36.फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने हाल ही में जिस देश को एक बार फिर 'ग्रे लिस्ट' में बरकरार रखा है- पाकिस्तान

37.सांख्यिकी दिवस के अवसर पर इस जयंती के उपलक्ष्य में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा 125 रुपये का सिक्का जारी किया जायेगामहालनोबिस जयंती

38.संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि जो हाल ही में भारत के दौरे पर आई हैं निकी हेली

39.पशुओं और कृषि में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए उपयोग किये जाने वाली दवा और इंजेक्शन जिसपर सरकार ने प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया है – ऑक्सीटोसिन

40.केंद्र सरकार द्वारा रणनीतिक पेट्रोलियम भंडारण क्षमता 65 लाख टन बढ़ाने के लिए चुने गये दो स्थानों में से ओड़िसा में स्थान है – चांदीखोल
41.भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले टूटकर न्यूनतम स्तर पहुंचा69.10 रुपये

42.वह स्थान जहां की हल्दी को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया – सांगली

43.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मेसर्स एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को अधिकतम जिस सीमा तक अतिरिक्त शेयर पूंजी बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है24,000 करोड़

44.वह देश जिसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने पहले विदेशी प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन किया है-वियतनाम

45.सोलर चरखा मिशन का पहला चरण जितने क्लस्टर में लॉन्च किया जाएगा-50 क्लस्टर

46.डब्ल्यूएचओ के मानकों के मुताबिक भारत के लिए प्रति लीटर पानी में यूरेनियम की मात्रा जितने माइक्रोग्राम तय की गई है-30 माइक्रोग्राम

47.इंग्लैंड मेंकिया सुपर लीगमें उपस्थित होने वाला पहली भारतीय क्रिकेटर होंगीस्मृति मंधाना

48.सोयाज़-2.1 बी वाहक रॉकेट का उपयोग करके इस देश ने सफलतापूर्वक ग्लोनस-एम पोजिशनिंग उपग्रह लॉन्च किया है – रूस

49.एक अध्ययन के अनुसार समुद्र में कचरे के लिए 10 नदियां जिम्मेदार हैं, इनमें भारत की यह नदी दूसरे स्थान पर हैगंगा

50.जिस नासा अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में अधिकतम समय बिताया हैपेगी व्हिटसन

51.भारतीय मूल की जिस अमेरिकी महिला को अमेरिका की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया हैदिव्या सूर्यदेवरा

52.इन्होने हाल ही में कोलंबिया के सबसे युवा राष्ट्रपति के रूप मे चुनाव जीता – इवान ड्यूक

53.मेसेडोनिया ने हाल ही में अपना नाम बदलकर रखा है उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य

54.वह देश जिसने भारत के साथ अपने एक द्वीप पर नौसेनिक परियोजना रद्द करने की घोषणा की – सेशेल्स

55.आरबीआई ने सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) हेतु निवेश की सीमा सरकारी प्रतिभूति के बचे शेयरों के 20 प्रतिशत से बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दी है-30 प्रतिशत

56.बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने सरकारी बैंकों के जितने महाप्रबंधकों को कार्यकारी निदेशक बनाने की सिफारिश की है-22

57.वह देश जो एंटी-डोपिंग पर 2018 एशिया और ओशिनिया क्षेत्र के अंतर सरकारी मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी कर रहा हैश्रीलंका

58.जिस देश ने जैसे का तैसा की तर्ज पर 50 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ को लागू कर दिया हैचीन

59.  जिस राज्य सरकार ने भारत में कैंसर के सस्ते उपचार और मरीजों की देखभाल के लिए कैंसर केयर फाउंडेशन शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगाअसम सरकार

60.जिस शहर में डीईपीडब्ल्यूडी और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के तहत कृत्रिम अंगों के उत्पादन की एक नई इकाई स्थापित की गयी हैफरीदाबाद
61.वह राज्य सरकार जिसने व्यवसाय को सरल बनाने के उद्देश्य सेबिजनेस फर्स्ट पोर्टललॉन्च किया हैपंजाब सरकार

62.केंद्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने पूर्व अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता लिम्बा राम के लिए जितने लाख रुपये की विशेष वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है-5 लाख

63.जिस मंत्री ने नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में देश के 10वें स्मार्ट सिटी एकीकृत कमांड और कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का उदघाटन किया हैप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

64.जिस राज्य सरकार ने राज्य में जनजातीय समुदाय हेतु आर्थिक सहयोग और कल्याण को बढ़ाने के लिए कनाडा के क्यूबेक प्रांत के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैंमहाराष्ट्र सरकार

65.जिस प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में पत्रकारों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की हैगूगल

66.श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को आईसीसी ने विंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 'गेंद की दशा बदलने' का दोषी पाए जाने पर जितने टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया हैएक

67.जिस राज्य सरकार ने तय किया है कि वह स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को हर 6 महीने पर 3 साल तक प्रत्येक पेड़ लगाने के लिए 50 रुपये का भुगतान करेगीहरियाणा सरकार

68.वह मंत्रालय जिसने हाल ही में राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च की – मानव संसाधन मंत्रालय

69.वह देश जिसने हाल ही में स्पेस फ़ोर्स बनाने की घोषणा की अमेरिका

70.वह देश जिसने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की – अमेरिका

71. ‘फेमिना मिस इंडिया 2018’ का खिताब जिसने जीताअनुकृति वास

72.जिसे आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में जून 2018 में नियुक्त किया गया हैसंदीप बख्शी

73.केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने बाढ़ की भविष्यवाणी हेतु जिस प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ साझेदारी की है- गूगल

74.मुख्य आर्थिक सलाहकार का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दियाअरविन्द सुब्रह्मण्यन

75.ऑडी के सीईओ का नाम जिन्हें बर्लिन पुलिस से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कियारूपर्ट स्टैडलर

76.वह राज्य जहां गठबंधन सरकार के टूटने से राज्यपाल शासन लगाया गया – जम्मू-कश्मीर

77.त्रि-सेवाइंद्र-2018’ संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और जिस देश के बीच होगारूस

78.नेरेल्ला वेणु माधव का हाल ही में निधन हो गया, वे जिस क्षेत्र से संबंधित थेमिमिक्री

79.मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नई डिजिटल पहल भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी जिस आईआईटी संस्थान के द्वारा विकसित की गई हैआईआईटी खड़गपुर

80.पुणे की आर्थिक अपराध शाखा ने इस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ को डीएसके ग्रुप को दिए गए 3000 करोड़ रुपये के मामले में गिरफ्तार किया है – बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
81.उड़ान योजना के तहत यह हवाई अड्डा देश का 100वां नियमित सेवा वाला हवाई अड्डा होगा पाकयोंग

82.वह देश जिसने हाल ही में भारत के साथ सतत जल विकास के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु सहमति व्यक्त की है तजाकिस्तान

83.वह राज्य जिसने हाल ही में गावों को स्टार रैंकिंग दिए जाने की घोषणा की हरियाणा

84.वह देश जिसके पास स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा सबसे अधिक परमाणु हथियार बताए गये – रूस

85.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस प्रकार के लोगों को उनके बच्चों से अलग किये जाने की पॉलिसी को विश्व भर के दबाव के चलते बदलने का निर्णय लिया – अवैध प्रवासी

86.जिस राज्य सरकार ने ऑस्कर विजेता संगीतकार .आर. रहमान को राज्य का ब्रैंड ऐम्बैसडर नियुक्त किया हैसिक्कि सरकार

87.गुजरात सरकार ने गिर राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य में एशियाई शेरों को परेशान या अवैध रूप से आकर्षित करने वालों के लिए जितने साल तक की सज़ा निर्धारित की है-7 साल

88.वह शहर जो 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया हैशिलांग

89.योग के प्रोत्साहन और विकास में असाधारण योगदान हेतु व्यक्तिगत श्रेणी में वर्ष 2018 का प्रधानमंत्री पुरस्कार जिसे प्रदान किया गयाविश्वास मांडलिक

90.जिस राज्य सरकार ने राज्य भर में हरित कवर बढ़ाने हेतु स्मार्टफोन एप्लीकेशनआई-हरियालीलॉन्च किया है- पंजाब

91.एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिस देश की टीम के नाम बन गया हैइंग्लैंड

92.वर्ष 2018 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक ही समय में एक ही स्थान पर योग करने वाले लोगों की सबसे बड़ी संख्या के लिए इस शहर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड  बनाया है – कोटा

93.संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण विश्व भर में इतने लोगों की मौत हुई है – 42 लाख

94.वह राज्य जिसने हाल ही में अपशिष्ट जल को ट्रीट करके पीने लायक बनाने की घोषणा की – दिल्ली

95.वह राज्य जहां विश्व का पहला मानवतावादी फोरेंसिक केंद्र आरंभ हुआ – गुजरात

96.भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने हाल ही में इस ग्रह के आकार के एक एक्सोप्लानेट की खोज की – शनि

97.जिस हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग के अलावा सभी वॉटर स्पोर्ट्स के नियमन को लेकर 2 हफ्ते में नीति बनाने का निर्देश दिया है और नीति निर्धारण तक राज्य में इन पर रोक लगा दी हैउत्तराखंड हाईकोर्ट

98.कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एसबीआई के एमडी बी. श्रीराम को जिस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के सीईओ एवं एमडी के रूप में 3 महीने के लिए अस्थाई तौर पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा हैआईडीबीआई बैंक

99.एससीओ बैठक में इस देश ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से गुज़रने वाली चीन की परियोजना 'वन बेल्ट, वन रोड' परियोजना का समर्थन नहीं किया भारत

100.          जी-7 ने सम्मेलन के दौरान शरणार्थियों समेत महिलाओं और लड़कियों की सहायता शिक्षा के लिए इतना खर्च करने की घोषणा की है – तीन बिलियन डॉलर


Related Post :

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    Top Post Ad

    Below Post Ad