Type Here to Get Search Results !

करेंट अफेयर्स सितंबर 2018 एक नज़र में (Top 155 Questions) PART-1


करेंट अफेयर्स सितंबर 2018 एक नज़र में (Top 155 Questions)
Current Affairs September  2018 in Hindi With PDF – करेंट अफेयर्स सितंबर 2018 प्रश्न-उत्तर -एक पंक्ति में : करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर श्रृंखला के अन्तर्गत हम यहां संघ व राज्य लोक सेवा आयोग एवं अन्य आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए नवीनतम करेंट अफेयर्स (Current Affairs in Hindi Question Answer) पर आधारित महत्वूपर्ण 155 प्रश्न दे रहे है। यह हाल ही में घटित राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, पुरस्कार, चर्चित व्यक्तियों, पुस्तकों, दिवसों और सम्मेलनों आदि पर आधारित है।


1.     जापानी एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) के मुताबिक, पृथ्वी से 30 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित 'रोइगु' ऐस्टेरॉयड पर उसने सफलतापूर्वक कितने रोबोट रोवर उतार लिए हैंदो

2.     नासा के मार्स एटमॉस्फेयर ऐंड वोलाटाइल एवेलयूशन मिशन (एमएवीईएन) अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में परिक्रमा करते हुए अपने कितने वर्ष पूरे कर लिए हैंचार

3.      फिच रेटिंग्स ने भारत के वर्तमान वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की सकल घरेलु उत्पादन दर के अनुमान को 7.4 से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है-7.8 प्रतिशत

4.     किस राज्य सरकार ने हाल ही में नीलकुरिंजी नामक पौधे के संरक्षण के लिए योजना की घोषणा कीतमिलनाडु

5.     अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन की पहली महासभा का आयोजन नई दिल्ली में किस तारीख को किया जायेगा-अक्टूबर

6.     मैसेजिंग एप व्हाट्सएप द्वारा भारत के लिए किन्हें बतौर शिकायत निपटान अधिकारी नियुक्त किया गया है – कोमल लाहिरी

7.     किन्हें हाल ही में मालदीव का राष्ट्रपति नियुक्त किया गयाइब्राहिम सोलिह

8.     वह स्थान जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की – रांची

9.     भारत ने हाल ही में दो परतों वाली बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है. इस रक्षा प्रणाली का नाम हैपृथ्वी डिफेन्स व्हीकल

10.भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंट्रलाइज्ड इनफार्मेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए कितने आईटी कंपनियों को शार्टलिस्ट किया हैपांच

11.भारत ने संयुक्त राष्ट्र के सोलर प्रोजेक्ट के लिए कितने मिलियन डॉलर का योगदान दिया है-मिलियन डॉलर

12.वह फिल्म जो ऑस्कर 2019 हेतु भारत की आधिकारिक प्रविष्टि हैविलेज रॉकस्टार

13.कानून मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में प्रति दस लाख लोगों पर केवल कितने जज हैं-19

14.वह देश जिसमें पहली बार किसी महिला ने टीवी पर शाम का न्यूज़ बुलेटिन दियासऊदी अरब

15.सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने हॉटस्टार के किस सीईओ को फेसबुक इंडिया का उपाध्यक्ष और एमडी नियुक्त करने की घोषणा की हैअजीत मोहन

16.हाल ही में वैज्ञानिक चार्ल्स काओ का 84 वर्ष की आयु में हांगकांग में निधन हुआ. उन्हें किस क्षेत्र में नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ थाभौतिक शास्त्र

17.वह कार्यक्रम जिसके तहत नौवीं से स्नातकोत्तर तक की 15 लाख कक्षाओं को डिकिटल कक्षा में बदलने की घोषणा की गई – ऑपरेशन डिकिटल बोर्ड

18.वह देश जिसमें पहली बार स्वतंत्रता समर्थक राजनीतिक दल को प्रतिबंधित किया गया – हांगकांग

19.पहली बार वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में स्टेम कोशिकाओं (पीएससी) का उपयोग करके मानव शरीर के किस भाग को विकसित करने में सफलता हासिल की है – ग्रास नली

20.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सितम्बर 2018 को जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और धावक हिमा दास समेत कुल कितने ऐथलीटों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया-20

21.भारतीय -कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने किस देश की टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अपस्ट्रीम कॉमर्स का अधिग्रहण किया है-इज़रायल

22.किस देश ने एलआईडीएआर टेक्नोलॉजी, कैमरा सेंसर्स और कई रडार से लैस दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफलतापूर्वक परीक्षण कियाजर्मनी

23.किस भारतीय अभिनेता को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया हैसोनू सूद

24.वह टैंक जिसके लिए भारतीय सेना 1,000 इंजन की खरीद को मंजूरी दी है – टी-72

25.सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की मान्यता संबंधी फैसला सुनाते हुए इस काम के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दियास्कूल में एडमिशन के लिए

26.इतने राज्यों ने तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर नियंत्रण हेतु समान तेल के दाम रखने का प्रस्ताव रखा है – 5

27.वह मशीन जिसे दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए लॉन्च किया गया – वायु

28.सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में मस्जिद में नमाज पढ़ने के मामले की सुनवाई किस तारीख को करने का निर्णय सुनाया है – 29 अक्टूबर

29.वह शहर जहां उपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू ने स्मार्ट सिटी एक्सपो-2018 का उद्घाटन किया – जयपुर

30.बैंकिंग सुविधाओं को आसान बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने यह एप्पस लॉन्च किया है – जन धन दर्शक

31.वह देश जिसे ह्यूमन कैपिटल रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है – फ़िनलैंड

32.वह राज्य जो 2 अक्टूबर को पेंशन योजना शुरू करेगा – असम

33.वह देश जो नवंबर 2018 में इंटरफेथ एलायंस फोरम की मेजबानी करेगा – संयुक्त अरब अमीरात

34.भारतीय दंड संहिता की वह धारा जिसके तहत विवाहेतर संबंध को अपराध नहीं ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया है धारा 497

35.मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया को भंग करने पर किसकी अध्यक्षता में बनाई गई सात सदस्यों की समिति इसका कार्य देखेगी – डॉ. वी.के. पॉल

36.हवा से हवा में मार करने वाली वह स्वदेश निर्मित मिसाइल जिसका सुखोई विमान से सफल परीक्षण किया गया – अस्त्र

37.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ किस देश के राष्ट्र प्रमुख को संयुक्त रूप से चैंपियंस ऑफ़ अर्थ अवार्ड से सम्मानित किया गया इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस)

38.केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने कितने गैर-आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आयात में कमी करने हेतु आयात शुल्क में वृद्धि की-19

39.भारत और किस देश ने हाल ही में रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सहमती प्रकट की- मोरक्को

40.भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक के कितने  साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर (राजस्थान) में 3 दिवसीय 'पराक्रम पर्व' की शुरुआत की-2 साल

41.आर्म्ड कॉनफ्लिक्ट लोकेशन ऐंड इवेंट डेटा प्रोजेक्ट (ऐसीएलईडी) के आंकड़ों के अनुसार, यमन में जून 2018 से अब तक आम नागरिकों की मौत की संख्या में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी हुई-164 प्रतिशत

42.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार इज़रायल और किस देश के बीच संघर्ष सुलझाने के लिए दो देश सिद्धांत का समर्थन किया है- फिलिस्तीन

43.इन्होने हाल ही में संपन्न हुई जी4 बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया – सुषमा स्वराज

44.वह स्थान जहां दिल्ली के अतिरिक्त पहली बार कमांडर कांफ्रेस आयोकित की जा रही है – जोधपुर

45.वह स्थान जिसके एयरपोर्ट को सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का पुरस्कार प्राप्त हुआ है – इंदौर

46.वह वर्ष जब तक हर एक ग्राम पंचायत को एक जीबीपीएस की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है – 2020

47.सबरीमाला मंदिर किस राज्य में है जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाते हुए कहा कि यहां महिलाओं को प्रवेश करने का अधिकार हैकेरल

48.हाल ही में किस नेता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दियातारिक अनवर

49.किस देश के राष्ट्रपति ट्रान दैई क्वांग का 21 सितम्बर 2018 को लंबी बीमारी के बाद 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गयावियतनाम

50.सयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच किस देश में 27.1 करोड़ लोग गरीबी से उबरे हैं-भारत

51.किस भारतीय अभिनेत्री को 34वें प्रियदर्शिनी अकैडमी ग्लोबल अवॉर्ड्स के दौरान 'स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है- कंगना रनौत

52.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को कितने सितंबर को 'सर्जिकल स्ट्राइक दिवस' का आयोजन करने के आदेश दिए है-29 सितंबर

53.कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निम्न में से किसे सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया में गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक बनाने की मंज़ूरी दे दी हैडी. पुरंदेश्वरी

54.किस देश की सरकार ने रूस से सुखोई एसयू-35 लड़ाकू विमान और ज़मीन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइलें खरीदने के लिए चीनी सेना की एक इकाई पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैंअमेरिकी सरकार

55.वह सरकारी संस्था जिसके साथ गृह मंत्रालय ने आपातकालीन स्थिति के लिए एक अत्याधुनिक समेकित नियंत्रण कक्ष की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया – इसरो

56.केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देश में महिला सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु लॉन्च किये गये पोर्टल की संख्या – दो

57.हाल ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में पिछले वर्ष एक करोड़ लोग टीबी से पीड़ित हुए, जिनमें भारत के लोगों की संख्या है – 27%

58.उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे ने हाल ही किस पर्वत पर मुलाकात कीमाउंट पेक्टू

59.चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में वह देश जो तीसरे रणनीतिक साझेदार के रूप में शामिल होने जा रहा है – सऊदी अरब

60.भारत में किस स्थान पर पहली बार हींग का पौधा उगाने में सफलता हासिल हुई है-  किन्नूर (हिमाचल प्रदेश)

61.पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा कंपनियों को अब किसानों को देरी से भुगतान हेतु कितने प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करना होगा-12 प्रतिशत

62.भारत और किस देश ने कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हवाई सेवा समझौते पर हस्तााक्षर किए हैंमोरक्को

63.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 सितंबर 2018 को किस शहर में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) की आधारशिला रखा गया हैंनई दिल्ली

64.सरकार ने पीपीएफ, एनएससी और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी अवधि वाली जमा योजनाओं की ब्याज दरों में तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए कितने प्रतिशत तक की वृद्धि की है-0.4 प्रतिशत

65.वह देश जिसकी कंपनी सोलर इम्पैक्ट यॉट ने सौर ऊर्जा से संचालित यॉट का कॉन्सेप्ट पेश किया है जो बिना रुके दुनियाभर की यात्रा करने में सक्षम हैस्विट्ज़रलैंड

66.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और देना बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों में मैनेजिंग डायरेक्टर सीईओ की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है-10

67.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्किल्स के क्षेत्र में जारी रैंकिंग में भारत को स्थान प्राप्त हुआ – तीसरा

68.वह राज्य जिसकी विधानसभा द्वारा गाय को 'राष्ट्र माता' का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया गया – उत्तराखंड

69.किन्हें हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है – के. एन. व्यास

70.वह संगठन जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले केवल एक चौथाई बच्चे ही सामान्य वाक्यों वाली छोटी कहानी पढ़ने और समझने में सक्षम हैं – मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन

71.एक गैर रूमानी समय मेंनामक काव्य संकलन के रचयिता जिनका हाल ही में निधन हो गया – विष्णु खरे

72.भारत से पूर्व नेशनल रकिस्ट्री ऑफ सेक्सुअल ऑफेंडर्स जारी कर चुकने वाले देशों की संख्या – आठ

73.रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने कितने करोड़ रुपये के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी हैं9,100 करोड़

74.रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और किस देश के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन के बीच सीरिया के इदलिब प्रांत में डिमिलिट्राइज़्ड (सेना हटाना) ज़ोन बनाने पर सहमति बनी हैतुर्की

75.वह देश जिसकी सरकार ने कहा है कि वर्ष 2019 में सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को देश में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जबकि वर्ष 2018 में यह संख्या 45,000 हैअमेरिका

76.केंद्र सरकार ने जिस बीमा योजना के अंतर्गत बीमा दावों के निपटान में विलंब करने वाले राज्यों और बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने के प्रस्ताव को शामिल किया हैप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

77.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किस देश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने 18 सितम्बर 2018 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए संयुक्त रूप से दो विकास परियोजनाओं की शुरुआत कीबांग्लादेश

78.अमेरिका ने हाल ही में चीनी उत्पादों पर कितने फीसदी शुल्क लगाया हैं-10 फीसदी

79.गृह मंत्रालय ने सुरक्षा मंजूरी के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया – -सहज

80.वह रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2025 तक मनुष्यों से अधिक रोबोट काम करने लगेंगेफ्यूचर ऑफ़ जॉब्स


Related Post :
Tag- Current Affairs September 2018 in Hindi, Current GK in India PDF, Latest Current Affairs in Hindi, Current Affairs PDF 2018, Current Affairs Question and Answer September 2018 in PDF, One Liner Current in Hindi With PDF 2018. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad