Type Here to Get Search Results !

करेंट अफेयर्स सितंबर 2018 एक नज़र में (Top 155 Questions) PART-2


करेंट अफेयर्स सितंबर 2018 एक नज़र में (Top 155 Questions)

Current Affairs September  2018 in Hindi With PDF – करेंट अफेयर्स सितंबर 2018 प्रश्न-उत्तर -एक पंक्ति में : करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर श्रृंखला के अन्तर्गत हम यहां संघ व राज्य लोक सेवा आयोग एवं अन्य आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए नवीनतम करेंट अफेयर्स (Current Affairs in Hindi Question Answer) पर आधारित महत्वूपर्ण 155 प्रश्न दे रहे है। यह हाल ही में घटित राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, पुरस्कार, चर्चित व्यक्तियों, पुस्तकों, दिवसों और सम्मेलनों आदि पर आधारित है।


81.वह देश जिसने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए हाल ही में मिनी बजट पेश किया पाकिस्तान

82.वह देश जहां विश्व की पहली हाइड्रोजन इंजन चालित ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया जर्मनी

83.वह विधानसभा जिसमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी बढ़ाने के लिए एक विधेयक पारित कर दिया गया गुजरात

84.अमेरिका ने हाल ही में किस देश से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के माल पर 10% शुल्क लगाने का निर्णय लिया है – चीन

85.किस देश के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वहां की कुल जनसंख्या में 28.1% बुज़ुर्ग शामिल हैं जो दुनिया में सबसे अधिक है- जापान

86. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ जारी 'ट्रेड वॉर' के बीच 200 अरब मूल्य के चीनी उत्पादों पर कितने आयात शुल्क लगा दिया है-10 प्रतिशत

87.किस देश ने पहली बार विवादित दक्षिण चीन सागर में पनडुब्बी अभ्यास किया हैजापान

88.हाल ही में भारत और सर्बिया के डाक विभाग ने संयुक्त  रूप से किसे समर्पित डाक टिकट प्रकाशित किया हैस्वामी विवेकानंद और निकोला टेस्ला

89.फिलीपींस और किस देश में तबाही मचाने के बाद तूफान मांगखूट (मैंगकूट) चीन में पहुंच गया हैहॉन्ग कॉन्ग

90.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण के तहत वर्ष 2017-18 में वह राज्य जो सर्वश्रेष्ठा स्थाकन पर रहा- उत्तराखंड

91.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 सितम्बर 2018 को किस शहर में 550 करोड़ रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण कियावाराणसी

92.वह अन्तराष्ट्रीय संस्था किसके द्वारा किये गये अध्ययन में कहा गया है कि वर्ष 2025 तक मशीनें मनुष्यों की तुलना में अधिक काम करेंगी वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम

93.हाल ही में किस शहर में ऑड-इवन स्कीम के तहत सुप्रीम कोर्ट ने दोपहिया वाहनों एवं महिलाओं को छूट प्रदान कीदिल्ली

94.वह अंतरराष्ट्रीय एजेंसी जिसने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया है कि वर्ष 2017 में शिशु मृत्यु दर पिछले पांच वर्षों में सबसे कम दर्ज की गई हैं – संयुक्त राष्ट्र

95.हाल ही में सरकार द्वारा तीन बैंकों के विलय की घोषणा की. देना बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अलावा तीसरा बैंक है – विजया बैंक

96.किन्होने हाल ही में प्रतिष्ठित टाइम मैगज़ीन को ख़रीदा हैमार्क बेनिऑफ़

97. भारत और किस देश की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 16 सितंबर 2018 से उत्तराखंड के अल्मोडा किले में बसे चौबटिया में शुरू हो गयाअमेरिका

98. किस राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में बंगाली फिल्में दिखाना अनिवार्य कर दिया हैपश्चिम बंगाल सरकार

99. न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि देशभर के कितने  गांवों में आज भी स्कूल नहीं हैं-13,511

100.             किस पूर्व पेट्रोलियम मंत्री का 84 वर्ष की उम्र में 16 सितम्बर 2018 को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गयासत्यप्रकाश मालवीय

101.             केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 सितम्बर 2018 को जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 5.5 किलोमीटर लंबे जिस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कीस्मार्ट फेंसिंग

102.             भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और सर्बिया के प्रेकिडेंट अलेक्जेंडर वुसिस ने 15 सितंबर 2018 को द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कितने समझौते पर हस्ताक्षर किएदो

103.             भारत के किस स्थान पर पहली बार डॉग पार्क खोला गया है हैदराबाद

104.             वह दवाएं जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध को हटा दिया है तथा अब जिन्हें बेचा जा सकेगा – सेरिडॉन

105.             संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की ओर से जारी मानव विकास रैकिंग (Human Development Index) में भारत को प्राप्त स्थान – 130वां

106.             वह देश जिसके दो उपग्रहों को इसरो ने हाल ही में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया ब्रिटेन

107.             केंद्र सरकार द्वारा रुपये की स्थिरता हेतु हाल ही में कितने सूत्रीय उपाय लॉन्च किये गये – पांच

108.             फेसबुक एशिया का अपना पहला डेटा सेंटर किस देश में खोलने के लिए करीब 7,190 करोड़ रुपये निवेश करेगी जो 2022 में शुरू हो सकता हैसिंगापुर

109.             प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में 'विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन कियादिल्ली

110.             भारत ने 5 सितंबर 2018 को किस देश के साथ असैनिक परमाणु सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए-बुल्गारिया

111.             रूस निर्मित आईएल-78 एमकेआई टैंकर द्वारा किस भारतीय लड़ाकू विमान में 4 सितंबर 2018 को उड़ान के दौरान (हवा में) ईंधन भरा गया- एचएएल तेजस

112.             भारत और किस देश ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र  और वित्तीय कार्यबल जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की हैअमरीका

113.             वह कम्पनी जिसे नौसेना के लिए एलआरएसएएम मिसाइल बनाने का अनुबंध प्राप्त हुआ है बीईएल

114.             वह कम्पनी जिसने आईएमटी सुविधा के तहत एटीएम से बिना कार्ड पैसे निकालने की सुविधा की घोषणा की है – एयरटेल पेमेंट्स बैंक

115.              वह ऐतिहासिक गुरूद्वारा जहां तक कॉरिडोर आरंभ किये जाने का दावा किया गया है – करतारपुर साहिब

116.             किन्हें हाल ही में मुख्य आर्थिक सलाहकार चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है – बिमल जालान

117.             वह देश जिसके साथ भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने हाल ही में गगनयान के लिए समझौता किया – फ्रांस

118.             भारत और किस देश के बीच 06 सितम्बर 2018 को पहली टू प्लस टू वार्ता हुई- अमेरिका

119.             हाल ही केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा नये आईआईएम संस्थानों की स्थापना हेतु मंजूरी की गई संख्या – सात

120.             केंद्र सरकार द्वारा जन-धन योजना में ओवरड्राफ्ट की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर की गई – 9,000

121.             वह राज्य जिसके राज्यपाल ने हाल ही में विधानसभा भंग कर के चुनाव कराने की सिफारिश मंजूर कर ली है – तेलंगाना

122.             रामनाथ कोविंद द्वारा आठ दिवसीय यात्रा के दौरान किस देश के साथ असैन्य परमाणु सहयोग सहित 4 और समझौते किये – बुल्गारिया

123.             इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता संख्या की बजाए यह सुविधा देने की घोषणा की गई है – क्यूआर कोड

124.             भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन ओतार क्षेत्र में किया जायेगाकज़ाखस्तान

125.             केंद्र सरकार ने सितंबर 2018 में खादी शिल्पकारों की मजदूरी में कितने प्रतिशत वृद्धि की-36%

126.             केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार अगले 10-15 वर्षों में भारत द्वारा कितने हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा-100

127.             खादी उद्योग के कार्यरत कारीगरों की प्रतिदिन मजदूरी में कितना प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी प्रदान की – 36 प्रतिशत

128.             वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा कॉफ़ी उत्पादकों के लिए आरंभ किया गया मोबाइल एप्प – कॉफ़ी कनेक्ट

129.             जापान में हाल ही में आये 25 सालों के सबसे शक्तिशाली तूफ़ान का नाम है – जेबी

130.             अमेरिकी सरकार ने किन्हें हाल ही में अफगानिस्तान पर अपना सलाहकार नियुक्त किया है – जल्मे खलीलजाद

131.             किस देश ने अफ्रीका में गरीबी उन्मूलन, भूखमरी समाप्त करने, सुरक्षा उद्योग को सशक्त करने हेतु 60 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की हैचीन

132.             भारत और किस देश ने सिन्धु जल संधि के तहत सिन्धु नदी के बेसिन के दोनों ओर का निरीक्षण करने पर सहमति प्रकट की है- पाकिस्तान

133.             वह देश जिसने वर्ष 2017-18 में भारत में सबसे ज्यादा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) कियामॉरिशस

134.             अर्जेंटीना में जारी आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति माउरीसियो मैक्री ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है जिसके तहत सरकारी मंत्रालयों की संख्या 19 से घटाकर इतने कर दी गई है -10

135.             किन्हें हाल ही में पाकिस्तान का 13वां राष्ट्रपति चुना गया – डॉ. आरिफ अल्वी

136.             केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मरीजों के अधिकार संबंधी ड्राफ्ट चार्टर में मरीजों को दिए गये अधिकारों की संख्या है – 17

137.             वह देश जिसमें भारत के आयुष मंत्री ने चौथी अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस का उद्घाटन किया – नीदरलैंड

138.             किन्हें हाल ही में स्टील मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है – बिनॉय कुमार

139.             वह संस्थान जिसके द्वारा किये गये अध्ययन में देश के कई ब्रांड के नमक में माइक्रोप्लास्टिक पाया गया है – आईआईटी बॉम्बे

140.             केरल में बाढ़ के बाद किस बीमारी ने सैंकड़ों लोगों को चपेट में लिया है – रैट फीवर

141.             वह राज्य जहां आयुष्मान भारत का पहला क्लेम किया गया है – हरियाणा

142.             भारतीय रिजर्व बैंक ने कितनी संख्या से अधिक ब्रांच वाले सभी कमर्शियल बैंकों को आंतरिक ओम्बुड्समैन नियुक्ति करने का निर्देश दिया है – 10

143.             राष्ट्रुपति रामनाथ कोविंद आठ दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना हुए, उन्होंने सबसे पहले किस देश की यात्रा की – साइप्रस

144.             वर्ल्ड वाइड फंड फोर नेचर (WWF) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की यह नदी विश्व की सबसे अधिक संकटग्रस्त नदी है – गंगा नदी

145.             वह सरकारी संस्था जिसकी जानकारी के अनुसार एक साथ चुनाव कराने के लिए 4555 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी – विधि आयोग

146.             दीपक मिश्रा ने वरीयता क्रम में अपने बाद के किस सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश के नाम की सिफारिश नये मुख्य न्यायाधीश पद के लिए की हैरंजन गोगोई

147.             चिली की पूर्व राष्ट्रपति जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया हैमिशेल बैचेलेट

148.             विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार वह शहर जो वर्ष 2030 तक 40 प्रतिशत समुद्र में जलमग्न हो सकता है – बैंकॉक

149.             विधि आयोग ने सुझाव दिया कि महिलाओं और पुरुषों के लिए शादी की न्यूनतम कानूनी उम्र होनी चाहिए – 18 वर्ष

150.             वह स्थान जहां अलकनंदा क्रूज़ सेवा का उद्घाटन किया गया – वाराणसी

151.              महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में पुणे की एक अदालत ने पुलिस को जून में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश करने के लिए कितने दिनों का अतिरिक्त समय दिया है -90

152.             वह देश जिसने अधिकारियों को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की निगरानी करने का अधिकार दिया हैमिस्र

153.             किस देश में चौथी अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस (आईएवीसी) आयोकित की गई थी- नीदरलैंड

154.             वोडाफोन इंडिया को किस भारतीय दूरसंचार कंपनी के साथ विलय कर दिया गया- आइडिया

155.             किस देश ने भारत के स्वच्छ गंगा मिशन के लिए 120 मिलियन यूरो (990 करोड़ रुपये) के सॉफ्ट लोन की घोषणा की हैजर्मनी

 

Related Post :
Tag- Current Affairs September 2018 in Hindi, Current GK in India PDF, Latest Current Affairs in Hindi, Current Affairs PDF 2018, Current Affairs Question and Answer September 2018 in PDF, One Liner Current in Hindi With PDF 2018. 

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. I read the questions of your General Knowledge & Current Affairs Quiz, it is very helpful and also useful. If you need more questions related to General Knowledge, you can visit this gkexams site.
    https://www.gkexams.com/

    ReplyDelete
  2. There are some attention-grabbing time limits on this article however I don’t know if I see all of them center to heart. There is some validity but I'll take hold opinion till I look into it further. Good article , thanks and we want extra! Added to FeedBurner as effectively online casino bonus

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कृप्या अपनी राय हमें Comments या Messages के माध्यम से जरूर दें।
धन्यवाद ।।

Top Post Ad

Below Post Ad